Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Oscars 2017 live: ‘जंगल बुक’ को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड, ‘मूनलाइट’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

Oscars 2017 live: ‘जंगल बुक’ को मिला बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड, ‘मूनलाइट’ को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड

फिल्म जगत में दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड समारोह 'ऑस्कर' का आगाज हो चुका है. लॉस ऐं‍जेलिस में 89वें ऑस्‍कर समारोह में बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड फिल्म द जंगल बुक को मिला.

Advertisement
  • February 27, 2017 4:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लॉस ऐं‍जेलिस: फिल्म जगत में दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड समारोह ‘ऑस्कर’ का आगाज हो चुका है. लॉस ऐं‍जेलिस में 89वें ऑस्‍कर समारोह में बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का अवॉर्ड फिल्म द जंगल बुक को मिला. 
 
वहीं बेस्ट प्रोडक्शन डिजाईन का अवॉर्ड फिल्म ला ला लैंड को, बेस्ट एनिमेटिड फीचर फिल्म का अवॉर्ड जूटोपिया को, बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड ‘द पाइपर’ को को मिला है.
 
Live Updates-
 
फिल्म मूनलाइट को मिला बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड.
 
एमा स्टोन को ला ला लैंड में लीड रोल के लिए बेस्ट फीमेल एक्ट्रेस का अवार्ड मिला
 
मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए केसी ऐफलैक को बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड मिला.
 
बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड डेमियन शजैल को ‘ला ला लैंड’ के लिए मिला. 
 
‘मूनलाइट’ को  अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड दिया गया.
 
ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड मैनचेस्टर बाय द सी को दिया गया. 
 
वाइट हेल्मेट्स’ को शॉर्ट डॉक्युमेंट्री का अकैडमी अवॉर्ड मिला है
 
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का अवॉर्ड फिल्म ला ला लैंड के लिए लीनस सैंडग्रेन को दिया गया है. ला ला लैंड के ‘सिटी ऑफ स्टार्स’ गाने को मिला बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड.
 
 
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड फिल्म ‘सिंग’ को मिला है.
 
ईरानी निर्देशक असगर फरहादी की फिल्म ‘द सेल्समैन’ बनी बेस्ट फॉरन लैंग्वेज कैटिगरी की विजेता रही.
 
बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड वायोला डेविस को फिल्म फेंसिस के लिए और फिल्म ‘मूनलाइट’ के लिए महरशेला अली को मिला बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर का अवॉर्ड मिला.
 
 
 बेस्ट साउंड मिक्सिंड का अवॉर्ड फिल्म हॉकशॉ रिज को, बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवॉर्ड फिल्म एराइवल को, बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड ओ.जे मेड इन अमेरिका को, बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फांइंड दैम को, बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का ऑस्कर फिल्म सुसाइड स्कवायड को मिला है.
 
आपको बता दें कि फिल्म ‘लायन’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए अभिनेता देव पटेल को इस साल ऑस्कर अवॉर्ड में बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. अगर देव यह पुरस्कार देव को मिलता है तो  वह ऐक्टिंग के अकैडमी अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय होंगे.

 

Tags

Advertisement