Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VOGUE मैगजीन के कवर पर छाईं अनुष्का, दिया ये बोल्ड मैसेज

VOGUE मैगजीन के कवर पर छाईं अनुष्का, दिया ये बोल्ड मैसेज

बॉलीवुड की सबसे कूल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 'वोग' पत्रिका के कवर पेज पर अपने दिलकश अंदाज में नजर आ रही है. अनुष्का ने जब यह पिक्चर अपने ट्विटर पेज पर शेयर की तो उनके चाहने वालों की आखें खुली रह गईं.

Advertisement
  • February 26, 2017 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड की सबसे कूल एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ‘वोग’ पत्रिका के कवर पेज पर अपने दिलकश अंदाज में नजर आ रही है. अनुष्का ने जब यह पिक्चर अपने ट्विटर पेज पर शेयर की तो उनके चाहने वालों की आखें खुली रह गईं.

अनुष्का वाइट टीशर्ट पर ‘वी शुड ऑल बी फेमनिस्ट’ (हम सभी को फेमनिस्ट होना चाहिए) लिखा हुआ है. फ्रिल्स वाली ब्लैक स्कर्ट और वाइट टीशर्ट में अनुष्का बहुत खूबसूरत लग रही हैं. ऐक्ट्रेस ने ‘वोग’ मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है. त

 
स्वीर में चेयर पर बैठी अनुष्का काफी बोल्ड लग रही हैं. 28 साल की ऐक्ट्रेस इस समय अपनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. इस फिल्म में वह भूतनी के किरदार में नजर आएंगी. पत्रिका में एक ओर लिखा गया है, ‘अनुष्का शर्मा F-शब्द से नहीं डरती.’
 

Tags

Advertisement