‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के आगे ‘आशिक हो गया सरेंडर’, यहां देखें फिल्म के नए गाने का VIDEO
‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के आगे ‘आशिक हो गया सरेंडर’, यहां देखें फिल्म के नए गाने का VIDEO
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के आशिक भद्रीनाथ ने आखिरकार उनके आगे सरेंडर कर ही दिया है. दरअसल, 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है 'आशिक सरेंडर हुआ'.
February 24, 2017 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के आशिक भद्रीनाथ ने आखिरकार उनके आगे सरेंडर कर ही दिया है. दरअसल, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का नया गाना रिलीज हो गया है. इस गाने का टाइटल है ‘आशिक सरेंडर हुआ’.
इस गाने को वरूण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है. इस गाने में वरूण धवन आलिया भट्ट को छेड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया वरूण को नखरे दिखाती नजर आ रही हैं.
गाने में आलिया ट्रेडिशन लहंगा चुन्नी पहले काफी सुंदर लग रही हैं वहीं वरूण धवन भी किसी से कम नहीं दिख रहे. इस गाने को श्रेया घोशाल और अमाल मलिक ने गाया है.
बता दें कि इस गाने को ऑडियो के रूप में पहले ही जारी कर दिया गया था, लेकिन अब गाने का वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है. इस गाने से पहले फिल्म के तीन गाने रिलीज हो चुके हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है. ये गाने हैं टाइटल सॉन्ग ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘तम्मा-तम्मा’, ‘हमसफऱ’.
‘बदरीनाथ की दुल्हनियां’ वरुण-आलिया की पहले आई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है. फिल्म में दोनों के प्यार की कहानी को दिखाया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश पर बेस्ड है. शशांक खैतान निर्देशित यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, यश जौहर और अपूर्व मेहता है.