मुंबई: टैलेंटेड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इससे पहले कई सारे फन लविंग और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर किये हैं और एक बार फिर से अपने देसी अंदाज़ के साथ फिल्म ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ में नजर आ रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं अविनाश दास निर्देशित ‘अनारकली ऑफ़ आरा’ की बात कर रहे हैं. अब फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया है.
‘अनारकली ऑफ आरा’ के ट्रेलर की शुरूआत में जहां एक ओर आपको स्वरा के लटके-झटके को साथ भोजपुर गाना सुनने को मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर ट्रेलर में करीब एक मिनट के बाद स्वरा काफी परेशान और संघर्ष करती नजर आ रही हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्वरा भास्कर यानी अनारकली को एक नाचने-गाने वाली समझकर कुछ लोग उसके शरीर पर अपना हक समझने लगते हैं. फिल्म में तभी से अनारकली के संघर्ष की कहानी शुरू होती है.
‘अनारकली ऑफ आरा’ के इस ट्रेलर में स्वरा के साथ जय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी भी नजर आ रहे हैं. स्वरा के साथ संजय मिश्रा और पंकज त्रिपाठी के एक्ट वाली ये फिल्म 24 मार्च को रिलीज़ होगी. ठीक इसी दिन अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म फिल्लौरी भी रिलीज होनी है