Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना, सैफ और शाहिद की ‘रंगून’ आज रिलीज, जानें क्या है खास

कंगना, सैफ और शाहिद की ‘रंगून’ आज रिलीज, जानें क्या है खास

कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'रंगून' आज रिलीज हो गई है. सभी सिनेमाघरों में आज फिल्म दिखाया जा रहा है. कहने को फिल्म 'रंगून' दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है, लेकिन इस फिल्म में लव ट्राएंगल भी है.

Advertisement
  • February 24, 2017 4:38 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘रंगून’ आज रिलीज हो गई है. सभी सिनेमाघरों में आज फिल्म दिखाया जा रहा है. कहने को फिल्म ‘रंगून’ दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है, लेकिन इस फिल्म में लव ट्राएंगल भी है.
 
 
इस लव ट्राएंगल स्टोरी में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कगंना का प्यार आखिर में किसे मिलता है. इस फिल्म में भारत की आजादी की लड़ाई भी दिखाई गई है. इस फिल्म में शाहिद एक आर्मी ऑफिसर के रोल में है. वहीं कंगना इसमें एक्शन डीवा मिस जूलिया का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का पहला शो सुबह 10 बजे के करीब का है. 
 
 
वहीं फिल्म के रिलीज होने से पहले खबर आ रही थी कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 70 शॉट्स को हटाने के बाद ही रिलीज करने की इजाजत दी है. खबर है कि फिल्म पहले 2 घंटे 47 मिनट की थी वहीं सेंसर की ओर से फिल्म से 70 शॉर्ट्स हटाने के बाद 2 घंटे 34 मिनट की रह गई है.  सेंसेर बोर्ड ने मेंबर्स का मानना है कि यह फिल्म कट के बाद ज्यादा अच्छी लग रही है.
 
वहीं सूत्रों की मानें तो  रंगून का पहले वाला वर्जन काफी जल्दबाजी में तैयार किया हुआ लग रहा था. हम इसे फिल्म फेस्टिवल में भेजना चाहते थे, इस वजह से इसमें बदलाव इसमे करने को कहा गया था. एडिट हुआ फिल्म का वर्जन पहले की तुलना में काफी बेहतर लग रहा है. 

Tags

Advertisement