VIDEO: अपने ही अपार्टमेंट में TRAPPED हुए एक्टर राजकुमार राव
VIDEO: अपने ही अपार्टमेंट में TRAPPED हुए एक्टर राजकुमार राव
अगर कभी आप खुद अपने घर में ही गलती से लॉक हो जाएं और कोई आपकी मदद न करें. साथ ही घर पर खुद खाने-पीने के लिए भी न हो...यह सोच कर भी कितना डर लगता है. लेकिन इसी विषय पर बनने जा रही फिल्म ‘ट्रैप्ड’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.
February 23, 2017 9:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: अगर कभी आप खुद अपने घर में ही गलती से लॉक हो जाएं और कोई आपकी मदद न करें. साथ ही घर पर खुद खाने-पीने के लिए भी न हो…यह सोच कर भी कितना डर लगता है. लेकिन इसी विषय पर बनने जा रही फिल्म ‘ट्रैप्ड’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है.
इस फिल्म में एक्टर राजकुमार राव लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म के इस ट्रेलर में राजकुमार अपने अपार्टमेंट में खुद ही गलती से लॉक हो जाते हैं. इसके बाद वो अपने घर से निकलने की खूब कोशिश करते हैं. काफी आवाजें भी लगाते हैं लेकिन कोई उनकी नहीं सुनता. घर में खाने-पीने की सभी चीजें भी खत्म हो जाती है.
बता दें कि फिल्म का प्रीमियर पिछले साल 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है. बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की अपकमिंग फिल्म ‘ट्रैप्ड’ 17 मार्च को रिलीज होने वाली है.
फिल्म का ट्रेलर एक ड्रामा थ्रिलर है. वहीं नैशनल अवॉर्ड विनर राजकुमार राव इससे पहले फिल्म ‘अलीगढ़’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तारीफें बटोर चुके हैं. अब वो अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्रैप्ड’ को लेकर काफी उत्साहित हैं.