Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज से पहले ‘रंगून’ हुई 13 मिनट छोटी, फिल्म के 70 सीन्स पर चली कैंची

रिलीज से पहले ‘रंगून’ हुई 13 मिनट छोटी, फिल्म के 70 सीन्स पर चली कैंची

कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'रंगून' दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है, जो कल रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ऐसी खबरे आ रही हैं कि फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. इन बदलाव के चलते फिल्म की अवधि करीब 13 मिनट कम हो गई है.

Advertisement
  • February 23, 2017 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कंगना रनौत, सैफ अली खान और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘रंगून’ दूसरे विश्व युद्ध पर आधारित है, जो कल रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ऐसी खबरे आ रही हैं कि फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. इन बदलाव के चलते फिल्म की अवधि करीब 13 मिनट कम हो गई है.
 
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 70 शॉट्स को हटाने के बाद ही रिलीज करने की इजाजत दी है. फिल्म पहले 2 घंटे 47 मिनट की थी वहीं सेंसर की ओर से फिल्म से 70 शॉर्ट्स हटाने के बाद 2 घंटे 34 मिनट की रह गई है.  सेंसेर बोर्ड ने मेंबर्स का मानना है कि यह फिल्म कट के बाद ज्यादा अच्छी लग रही है.
 
 
वहीं सूत्रों की मानें तो  रंगून का पहले वाला वर्जन काफी जल्दबाजी में तैयार किया हुआ लग रहा था. हम इसे फिल्म फेस्टिवल में भेजना चाहते थे, इस वजह से इसमें बदलाव इसमे करने को कहा गया था. ए़डिट हुआ फिल्म का वर्जन पहले की तुलना में काफी बेहतर लग रहा है. 
 
 
आपको बता दें कि रंगून के निर्देशन विशाल भारद्वाज हैं, जो 24 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 

Tags

Advertisement