Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब आप भी कर सकते हैं अनुष्का से ‘वाट्सएप’ पर वीडियो कॉलिंग, यहां है नंबर..

अब आप भी कर सकते हैं अनुष्का से ‘वाट्सएप’ पर वीडियो कॉलिंग, यहां है नंबर..

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी का नया गाना रिलीज हो चुका है. फिल्लौरी के इस गाने को आप बार-बार जरूर सुनना चाहेंगे. गाने का टाइटल है 'व्हाट्सएप'. जो कि पूरी तरह से वेडिंग सॉन्ग है.

Advertisement
  • February 23, 2017 7:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी का नया गाना रिलीज हो चुका है. फिल्लौरी के इस गाने को आप बार-बार जरूर सुनना चाहेंगे. गाने का टाइटल है ‘व्हाट्सएप’. जो कि पूरी तरह से वेडिंग सॉन्ग है. 
 
 
फिल्लौरी का यह गाना ‘व्हाट्सएप’ पूरी तरह पंजाबी धुन पर है. जिसमें दिलजीत दोसांज छा गए हैं. इस गाने में सूरज शर्मा और मेहरीन परीजाद के किरदारों की शादी की रस्मों को दिखाया गया है. इसके अलावा अनुष्का के भूतनी का रोल भी दिखाया गया है. 

 
अनुष्का ने फिल्म के प्रमोशन के लिए नया तरीका निकालते हुए एक ‘व्हाट्सएप’ नंबर भी पोस्ट किया है. यह नंबर है- 9867473178।. यह वो नंबर जिसके जरिए अनुष्का फैंस के साथ वाट्सएप के वीडियो कॉलिंग फीचर के द्वारा जुड़ी रहेंगी.
 
इससे पहले फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. गाने का टाइटल है ‘दम दम’. इस फिल्म गाने को अनुष्का और दलजीत दोसांझ पर फिलमाया गया है. ‘फिल्लौरी’ का यह गाना इस साल का पहला सूफी गाना है. इस गाने में दोनों अनुष्का और दलजीत के बीच लव कैमिस्ट्री दिखाई गई है. इस खूबसूरत सूफी गाने को अनविता दत्ता ने लिखा है, जबकि इसे रोमी, विवेक हरिहरन ने गाया है. 
 
 
वहीं फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का एक भूत के किरदार में नजर आ रही है. फिल्म में एक लड़का है जिसकी शादी मांगलिक होने के कारण पेड़ से करा दी जाती है. और उसी पड़े पर एक भूतनी रहती है जो समझती है कि उसकी शादी उस लड़के से हुई है. ‘फिल्लौरी’ को अनुष्का शर्मा ही प्रोड्यूस कर रहीं हैं. 
 
फिल्म में अुनष्का शर्मा के साथ दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन कौर भी हैं. फिल्म 24 मार्च को दर्शकों के सामने आएगी. बता दें कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. और अब अनुष्का फिल्म का प्रमोशन शुरू करने की तैयारी में हैं.

Tags

Advertisement