Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मिस इंडिया के फाइनल में इतिहास रचने को तैयार यूपी के सुल्तानपुर की शताक्षी !

मिस इंडिया के फाइनल में इतिहास रचने को तैयार यूपी के सुल्तानपुर की शताक्षी !

जहां उत्तरप्रदेश में सबकी नजर इस वक्त यूपी विधानसभा चुनाव पर है वहीं यूपी के सुल्तानपुर से एक खास खबर सामने आई है. सुल्तानपुर के लोगों की नजर 26 फरवरी को होने वाले मिस इंडिया कांटेस्ट के फाइनल पर भी है.

Advertisement
  • February 23, 2017 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
सुल्तानपुर: जहां उत्तरप्रदेश में सबकी नजर इस वक्त यूपी विधानसभा चुनाव पर है वहीं यूपी के सुल्तानपुर से एक खास खबर सामने आई है. सुल्तानपुर के लोगों की नजर 26 फरवरी को होने वाले मिस इंडिया कांटेस्ट के फाइनल पर भी है.
 
 
दरअसल सुल्तानपुर के कांग्रेसी नेता राम शिरोमणि वर्मा की बेटी शताक्षी सिंह ने मिस इंडिया कांटेस्ट में लगभग 4000 हजार प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए इस कांटेस्ट के फाइनल राउंड में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. जिससे सिर्फ सुल्तानपुर जैसे छोटे जिले का ही नहीं पूरे उत्तरप्रदेश का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है.
 
 
इस सफलता से  शताक्षी की  मां अलका सिंह ने बताया कि शताक्षी बचपन से ही कहती थी कि उसे मॉडलिंग में जाना है. उस वक्त उसे पढ़ाई में ध्यान लगाने की बात कहकर शांत कर दिया था, लेकिन जब शताक्षी बायोटेक में इंजीनियरिंग करने देहरादून गई तो वहां मिस इंडिया का ऑडिशन हो रहा था. उसने हमसे पूछा तो हमने हां कर दिया. लेकिन कभी सोचा नहीं था कि वह फाइनल तक पहुंच जाएगी. शताक्षी की इस कामयाबी के पीछे उसकी लगन और मेहनत ही है. अब उसका कहना है कि वह इसे जीत कर ही रहेगी. 
 
आपको बता दें कि मिस इंडिया के इस कांटेस्ट का फाइनल दिल्ली में 26 फरवरी को होने वाला है. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण का चुनाव 27 फरवरी को होगा.

Tags

Advertisement