Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इस शर्त को पूरा कर आप भी ले सकते हैं बिग बॉस के घर में एंट्री

इस शर्त को पूरा कर आप भी ले सकते हैं बिग बॉस के घर में एंट्री

आप भी है बिग बॉस के डॉय हार्ट फैन तो ये खबर सुनकर आपको भी दिन में दिख सकते हैं चांद सितारें . जी हां खबर ही कुछ ऐसी है जिसे सुनकर कोई भी बिग बॉस का फैन झूम उठेगा.

Advertisement
  • February 22, 2017 5:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: आप भी है बिग बॉस के डॉय हार्ट फैन तो ये खबर सुनकर आपको भी दिन में दिख सकते हैं चांद सितारें . जी हां खबर ही कुछ ऐसी है जिसे सुनकर कोई भी बिग बॉस का फैन झूम उठेगा.

एक अंग्रेजी पॉर्टल में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस के घर में आम लोगों की एंट्री शुरू होने वाली है और सबसे मजेदार बात यह है कि इसके लिए कोई भी ओडिशन से गुजरना नहीं पड़ेगा. जी हां ये कोई सपना नहीं है बल्कि सच्चाई है. जी हां आपको बता दें कि बिग बॉस आपके लिए कुछ खास करने जा रहे हैं.

इस हाउस में एंट्री लेने के लिए मानदंड ये है:

इसे आप एक तरह से फैमिली ट्रीप की तरह ले सकते हैं. आपको बता दें कि एक समय में 10 लोगों की एंट्री होगी लेकिन 20 लोग से ज्यादा नहीं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसकी टिकट की किमत है एक आदमी का 2,000 पर डे और विकेंड के वक्त 3,000.

हाउस में एंट्री के बाद आपकी लाइफ भी एक कंटेस्टेंट की तरह हो जाएगी.  वहां पर खुद से खाना नहीं बना सकते है लेकिन पैक्ड खाना आपके लिए मुहैया कराया जाएगा. वहां पर जाने के बाद आपको कई तरह के गेम का पार्ट भी बनना पड़ेगा और अगर आपने अपना गेम सही नहीं खेला तो घर से बाहर भी हो जाएंगे.

Tags

Advertisement