बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने ऐसी जगह बनवाया स्वास्तिक का टैटू कि मच गया बवाल
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने ऐसी जगह बनवाया स्वास्तिक का टैटू कि मच गया बवाल
मशहूर मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में हैं. सोफिया इस बार अपने शरीर पर बनावाए गए टैटू को लेकर विवादों में हैं. सोफिया नन बनने के बाद भी अपने बोल्ड तस्वीरें को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं.
February 22, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मशहूर मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में हैं. सोफिया इस बार अपने शरीर पर बनावाए गए टैटू को लेकर विवादों में हैं. सोफिया नन बनने के बाद भी अपने बोल्ड तस्वीरें को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं.
दरअसल, इस बार सोफिया ने अपने पैरों के पैर के तलवों में स्वास्तिक का टैटू बनवाया है. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों पैर स्वास्तिक वाली एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. वहीं शेयर की गई इस तस्वीर में सोफिया के दोनों पैर में स्वास्तिक का निशान बना हुआ दिख रहा है. इतना ही नहीं सोफिया ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ काफी लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.
सोफिया के इस पोस्ट पर लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लोग काफी भड़क रहे हैं साथ ही उन्हें पुलिस में शिकायत की धमकी भी दी जा रही है. लोगों का आरोप है कि वो ऐसा करके सोफिया धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा रही हैं.
बता दें कि सोफिया हमेशा आयदिन विवादों से घिरी रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने मॉडल से अचानक नन बनकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद वो हमेशा नन का तरह सफेद कपड़ों में नजर आती थी. फिर थोड़े दिन बाद ही सोफिया का नन के कपड़ों में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो एक एक करके अपने कपड़े उतारती नजर आ रहीं थीं. अब वो एकबार फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.