Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने ऐसी जगह बनवाया स्वास्तिक का टैटू कि मच गया बवाल

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सोफिया ने ऐसी जगह बनवाया स्वास्तिक का टैटू कि मच गया बवाल

मशहूर मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में हैं. सोफिया इस बार अपने शरीर पर बनावाए गए टैटू को लेकर विवादों में हैं. सोफिया नन बनने के बाद भी अपने बोल्ड तस्वीरें को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं.

Advertisement
  • February 22, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मशहूर मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में हैं. सोफिया इस बार अपने शरीर पर बनावाए गए टैटू को लेकर विवादों में हैं. सोफिया नन बनने के बाद भी अपने बोल्ड तस्वीरें को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही हैं.
 
 
दरअसल, इस बार सोफिया ने अपने पैरों के पैर के तलवों में स्वास्तिक का टैटू बनवाया है. इतना ही नहीं उन्होंने दोनों पैर स्वास्तिक वाली एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है. वहीं शेयर की गई इस तस्वीर में सोफिया के दोनों पैर में स्वास्तिक का निशान बना हुआ दिख रहा है. इतना ही नहीं सोफिया ने इस तस्वीर को शेयर करने के साथ काफी लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. 
 
 
सोफिया के इस पोस्ट पर लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर लोग काफी भड़क रहे हैं साथ ही उन्हें पुलिस में शिकायत की धमकी भी दी जा रही है. लोगों का आरोप है कि वो ऐसा करके सोफिया धार्मिक भावना को ठेस पहुंचा रही हैं.

Ok..so my last photo was me having tatoos on my feet…the sacred swastika..found on the feet of BUDDHA.. the sacred .. eternal..self existence..the star of David..the Islamic moon..universal manifestation..the Sun..hindu swastika..ancient christian cross..buddhist..tibetan..it encompasses the all..the power of the universe at my feet so to at yours..wake up..we are one! A symbol is just a symbol and it is the intent that makes the difference. A scalpel in the hands of a surgeon is a tool in his profession can save a life; while in the hands of a perpetrator is unlawful possession of a weapon, in the eyes of the law, to commit a crime. In the Dahmmapada, Yamaka Vagga (The Twin Verses), Verses 1 and 2 straighten our minds and views on good and evil intentions. “Mano pubbaṅgamă mano, setthă manomayă Manasă ce padutthena, bhăsati vă katoti vă Tato naḿ dukkhamanvertĭ, cakkaḿ’va vahato padam”. (Mind is the forerunner of (all evil) states. Mind is chief; mind-made are they. If one speaks or acts with wicked mind, because of that suffering follows one, even as the wheel follows the hoofs of the draught-ox). “Mano pubbaňgama, mano setthă manomayă Manasă ce pasannena, bhăsti vă karoti vă Tato naḿ sukkamanveti, chăyă’va anapăynĭ”. (Mind is the forerunner of (all good) states. Mind is chief, mind-made are they. If one speaks or acts with pure mind, because of that, happiness follows one, even as one’s shadow that never leaves). #templeofawakening #gaiamothersofia #spiritual #love #ayahuasca #dmt #awakening #conciousness #christ #ra #mothermary #shiva #goddessisis #auset #osiris #ra #trinity

A post shared by Sofia Hayat. (Gaia Mother) (@sofiahayat) on

 
बता दें कि सोफिया हमेशा आयदिन विवादों से घिरी रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने मॉडल से अचानक नन बनकर सबको चौंका दिया था. इसके बाद वो हमेशा नन का तरह सफेद कपड़ों में नजर आती थी. फिर थोड़े दिन बाद ही सोफिया का नन के कपड़ों में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो एक एक करके अपने कपड़े उतारती नजर आ रहीं थीं. अब वो एकबार फिर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं.

Tags

Advertisement