Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्कूल टाइम में जैकलीन ने इन्हें किया था किस, अब हो रहा है पछतावा

स्कूल टाइम में जैकलीन ने इन्हें किया था किस, अब हो रहा है पछतावा

बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस ने एक यूट्यूब शो में अपने कई निजी बातों के बारे में बेझिझक खुलासा किया. उन्होंने अपनी टीनेज लाइफ के बारे में भी काफी कुछ बताया.

Advertisement
  • February 21, 2017 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस ने एक यूट्यूब शो में अपने कई निजी बातों के बारे में बेझिझक खुलासा किया. उन्होंने अपनी टीनेज लाइफ के बारे में भी काफी कुछ बताया.
 
यूट्यूब आर्टिस्ट हनी चावन के साथ बात करते हुए जैकलीन बताया कि वह बचपन में बेहद बातूनी थी. स्कूल में उन्हें ‘रेडियो बहरीन’ कहकर भी बुलाया जाता था. जैकलीन ने यह भी बताया कि उन्होंने 14 की उम्र में अपने बचपन के बॉयफ्रेंड को पहली किस की थी.
 
लोगों ने भोलेपन का फायदा उठाया
बहरीन में स्कूल पढ़ने के दौरान के अनुभवों के बारे में जैकलीन बताया कि वह बहुत बातूनी और आशावादी बच्ची थीं. साथ ही जैकलीन ने यह भी खुलासा किया कि वह कुछ लोगों को किस करके अब भी पछताती हैं. तब वह बहुत भोली थीं और इसके चलते स्कूल में कुछ लोगों ने उनका फायदा भी उठाया. 
 
 
उन्होंने टीनेजर्स को यह संदेश भी दिया कि अपने लिए खड़ा होना भी सीखें और कम उम्र से ही खुद को स्थापित करने की कोशिश करें. इस शो के दौरान हनी से जैकलीन ने काफी बिंदास तरीके से कई बातें शेयर कीं.
 
बता दें कि इन दिनों जैकलीन फिल्मों में ज्यादा सक्रीय नहीं है. वह आजकल एक नया डांस फॉर्म सीख रही हैं. वो इसे सीखने के लिए पूरे जोर-शोर से जुटी हुई हैं. जैकलीन ढिशुम, फ्लाइंग जट और किक जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. 
 

 

Tags

Advertisement