मुंबई: स्वरा भास्कर की आने वाली फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है. पोस्टर को बॉलीवुड के स्टार फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्विटर पर शेयर करते हुए स्वरा की तारीफ भी की थी. लेकिन शायद कमाल आर खान को स्वरा की यह तारीफ रास नहीं आई.
करण जौहर ने जहां स्वार और फिल्म को लेकर तारीफ की वहीं खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान यानी केआरके ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए स्वरा की इस फिल्म की बुराई कर डाली. करण जौहर ने लिखा ‘शाबाश स्वरा तुम्हारी लगातार कोशिशों के लिए. 24 फरवरी को ये फिल्म रिलीज होगी.’
केआरके ने कहा ये
इसके बाद केआरके ने लिखा कि करण जौहर सर केआरके के मुताबिक यह फिल्म फ्लॉप या बेकार नहीं होगी, बल्कि यह साल की एक सुपर-डुबर बकवास फिल्म होगी.
स्वरा ने दिया ये जवाब
इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर भी चुप बैठने वालों में से नहीं थी. स्वरा भास्कर ने केआरके की इस टिप्पणी का करारा जवाब दिया. स्वरा ने जवाब देते हुए लिखा कि कुछ लोगों की गालियां भी कॉम्प्लिमेंट होती है. थैंक्स केआरके जिस तरह की अश्लीलता आपने मचाई है वह एक तरह से आपका कैरेक्टर सर्टिफिकेट है. आपकी तारीफ करती हूं.
बता दें कि केआरके अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड स्टार्स के बारे में कुछ न कुछ बयानबाजी कर चर्चा में बने रहते हैं.