Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रंगून में ‘फिरयलेस नाडिया’ से प्रेरित नहीं है कंगना का किरदार !

रंगून में ‘फिरयलेस नाडिया’ से प्रेरित नहीं है कंगना का किरदार !

बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, कंगना रणावत और शाहिद कपूर जल्द ही एक साथ फिल्म 'रंगून' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में दर्शकों को तोनों स्टार के बीच लव ट्राएंगल का तड़का देखने को मिलेगा.

Advertisement
  • February 21, 2017 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, कंगना रणावत और शाहिद कपूर जल्द ही एक साथ फिल्म ‘रंगून’ में नजर आने वाले हैं. फिल्म में दर्शकों को तोनों स्टार के बीच लव ट्राएंगल का तड़का देखने को मिलेगा.
 
 
फिल्म को लेकर इंडिया न्यूज से खास बातचीत में कंगना ने अपने किरदार के बारे में बताया कि इस फिल्म उनका किरदार फिरयलेस नाडिया से प्रेरित नहीं है. ये फिल्म विशान भारद्वाज की एक मुक्त फिल्म है. हालांकि इसमें वर्ल्ड वॉर-2 के समय को दिखाया गया है.
 
देश के लिए दिल
वहीं शाहिद ने अपने किरदार को लेकर कहा कि फिल्म में उनके किरदार का दिल उनके देश के लिए धड़कता है. उन्होंने बताया कि उनके किरादार की अंदर की भावनाए उनके देश की तरफ है लेकिन फिर उनके अंदर की भावनाओं में प्यार भी आ जाता है.
 
 
यंग जेनरेशन के लिए काफी कुछ
सैफ अली खान ने बताया कि इस फिल्म में यंग जेनरेशन के लिए काफी कुछ है और फिल्म भरपूर एक्शन भी मौजूद है. विशाल भारद्वाज के जरिए निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ 24 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. 
 
वीडियो में देखें इंडिया न्यूज पर तीनों स्टार की खास बातचीत…

Tags

Advertisement