मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के अनुभवी एक्टर अन्नू कपूर जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं. उन्होंने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे पर भी खूब पहचान बटोरी है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अन्नू ने कहा कि इस फिल्म इंडस्ट्री में सभी सक्सेसफुल स्टार्स टैलेंटेड नहीं हैं.
इंटरव्यू के दौरान उनसे ऑफबीट एक्टर होने के सवाल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह इस देश की विडंबना है मैं और क्या कह सकता हूं. अगर मेरे टैलेंट को देश के लोगों ने नहीं पहचान पाया, अगर मैं स्टार नहीं बना पाया तो यह मेरा भाग्य है. इसमें मेरी कोई गलती नहीं है. इस चीज से मैं कतई उदास नहीं होता हूं.
आगे उन्होंने कहा कि इस फिल्म इंडस्ट्री में जितने भी बड़े-बड़े स्टार्स हैं जरूरी नहीं वो अच्छे एक्टर भी हों. आर्टिस्ट या एक्टर बनना कोई आसान काम नहीं है जबकि स्टार बनना बहुत आसान है. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के सबी सफल लोग टैलेंटेड नहीं हैं. अगर आप इस इंडस्ट्री में टैलेंटेड लोगों की तलाश करेंगे तो आपको बहुत कम संख्या में लोग मिलेंगे. आजकल सोशल मीडिया लोगो को स्टार बना रहा है.
आपको बता दें कि हाल ही में अन्नू कपूर अक्षय कुमार स्टारर फिल्म जॉली एलएल बी 2 में नजर आए थे. फिल्म 10 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.