सोशल मीडिया पर वायरल हुई फरीदा जलाल की मौत की खबर, अभिनेत्री ने खुद किया खंड़न

रविवार देर रात फिल्म अभिनेत्री फरीदा जलाल अचानक फेसबुक पर ट्रेंड करने लगी हैं. सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें वायरल हो गई. जिससे परेशान अभिनेत्री को खुद एक सहयोगी के मदद से अपनी मौत की खबरों का खंडन करना पड़ा.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फरीदा जलाल की मौत की खबर, अभिनेत्री ने खुद किया खंड़न

Admin

  • February 20, 2017 7:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : रविवार देर रात फिल्म अभिनेत्री फरीदा जलाल अचानक फेसबुक पर ट्रेंड करने लगी हैं. सोशल मीडिया पर उनके निधन की झूठी खबरें वायरल हो गई. जिससे परेशान अभिनेत्री को खुद एक सहयोगी के मदद से अपनी मौत की खबरों का खंडन करना पड़ा.
 
 
जलाल ने पब्लिसिस्ट हिमांशू शुक्ला से संपर्क करके उनके जरिए एक बयान जारी करवाया है जिसे ट्विटर पर साझा करने से पहले हिमांशु ने लिखा कि अभी भी फरीदा जलाल जी से फोन पर बात हुई. वह एकदम भली चंगी हैं. 
 
अपने बयान में फरीदा जलाल ने कहा है कि पता नहीं क्यों लोग इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं. जलाल ने कहा कि शुरूआत में उन्होंने इस अफवाह की तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन जब बार बार इस खबर को लेकर उनके पास फोन आने लगे तो वह परेशान हो गईं. उन्होंने कहा ‘मैं एकदम भली चंगी हूं. पता नहीं ये सारी अफवाहें कहां से उड़ रही हैं. 
 
 
बता दें कि इससे पहले अमिताभ बच्‍चन, दिलीप कुमार, कादर खान और हनी सिंह जैसे सितारे की मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर जोर पकड़ चुकी है. फरीदा जलाल की ओर से जारी किये गये ऑफिशियल स्‍टेटमेंट में कहा गया है,  मैं बिल्कुल स्वस्थ और तंदरुस्त हूं.

Tags

Advertisement