Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अब बिइंग ह्यूमन की साइकिल लॉन्च करेंगे सलमान खान !

अब बिइंग ह्यूमन की साइकिल लॉन्च करेंगे सलमान खान !

बिइंग ह्यूमन क्लोदिंग की सफलता के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान अब नया अपना नया बिजनेस शूरू करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक अब वे बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल साइकिल लॉन्च करने वाले हैं.

Advertisement
  • February 20, 2017 5:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बिइंग ह्यूमन क्लोदिंग की सफलता के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान अब नया अपना नया बिजनेस शूरू करने जा रहे हैं.  जानकारी के मुताबिक अब वे बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल साइकिल लॉन्च करने वाले हैं.
 
रिपोर्ट के मुताबिक यह सलमान खान का ही आइडिया है कि उन्होंने अपनी पूरी टीम को इसके लिए काम कराया और अब मार्केट में साइकिल  लॉन्च होने को तैयार है.  इसका ट्रायल भी हो चुका है. सलमान की इस साइकल का लुक पतली और नए जेनरेशन के कूल लुक में होगी.
 
 
ऑटोमेटिक होगी साइकिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में हुए स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में सलमान-शाहरुख ने बीइंग ह्यूमन ई-साइकिल से ही एंट्री ली थी. ऐसा माना जा रहा है कि यह साइकिल ऑटोमेटिक और बैटरी से चलने वाली होगी. इसके 5 अलग-अलग मॉडल होंगे. पहले मॉडल में अगर आप एक बार पैडल मारेंगे तो अगला एक पैडल ऑटोमेटिक होगा. इसी तरह बाकी मॉडल में ज्यादा ऑटोमेटिक पैडल होंगे. मॉडल 5 में पांच ऑटोमेटिक पैडल होंगे. 
 
PHOTO: पूनम पांडे ने इस बार तोड़ दी सारी हदें, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल
 
सूत्रों के मुताबिक  सलमान अपनी इस साइकिल के जरिए फैन्स तक प्यार पहुंचाना चाहते हैं. इसलिए सल्लू मिया की यह साइकिल अलग-अलग एज ग्रुप के लोगों के लिए होगी. सलमान चाहते थे कि कोई ऐसी चीज बनाएं जिसे सभी उम्र के लोगों के साथ जुड़ सकें. 
 
आपको बता दें कि सलमान का बीइंग ह्यूमन की क्लोदिंग बिजनेस भी है जिसके प्रमोशन के लिए एमी जैक्सन को साइन किया गया है. इसके अलावा सलमान ने दिसंबर में एक ऐप  BeingInTouch नाम से लॉन्च किया था. इस ऐस की मदद से फैन्स सलमान से कनेक्ट रह सकते हैं. ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

Tags

Advertisement