Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘आपातकाल पर फिल्म बनाने के लिए मैं 42 साल पीछे गया और 41 दिनों में पूरी की शूटिंग’

‘आपातकाल पर फिल्म बनाने के लिए मैं 42 साल पीछे गया और 41 दिनों में पूरी की शूटिंग’

बॉलीवुड फिल्मों में एक्पोज और ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मशहूर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर 'इंदू सरकार' आपातकल पर आधारित है. जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है.

Advertisement
  • February 19, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड फिल्मों में एक्पोज और ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए मशहूर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म पॉलिटिकल थ्रिलर ‘इंदू सरकार’ आपातकल पर आधारित है. जिसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है. 
 
मधुर ने 7वें नेशनल साइंस फेस्टिवल एंड कॉम्पटीशन में संवादाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैं 42 साल पीछे गया और 41 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली. फिल्म बताती है कि किस तरह से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिकों की आवाज को दबाया गया. आपातकात एक ऐसा विषय है जिसके बारे में आज की पीढ़ी बहुत ज्यादा नहीं जानती.
 
 
उन्होंने बताया, ‘हमने 1975 के आपातकाल के दौरान दिल्ली का माहौल तैयार किया. चांदनी चौक को दोबारा बनाया, रेडियो से ले कर टाइपराइटर और उस दौर के वाहन इतनी सारी चीजें इकट्ठा कीं.’ उन्होंने बताया कि इंदू सरकार उनकी पहले की सभी फिल्मों से बहुत अलग होगी.
 
 
हालांकि फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. फिल्म के ट्रेलर को फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.
 

Tags

Advertisement