मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ‘पिंक’ की सफलता के बाद किसी अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे. अब खबरें आ रही हैं वो जल्द ही निर्देशक कबीर खान के साथ काम करने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों की इस बारे में बात भी हो चुकी हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक दोनों के बीच में फिल्म को लेकर मीटिंग्स भी हो चुकी हैं. फिल्म को लेकर खुद अमिताभ भी बहुत एक्साइटेड हैं. सूत्रों की मानें तो कबीर फिल्म के प्री प्रोडक्शन पर वर्क भी शुरू कर दिया है और जल्द से जल्द फिल्म की शूटिंग भी शूरू हो जाएगी. हालांकि अभी फिल्म में अमिताभ की भूमिका के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
लता मंगेशकर को ‘लेजन्डरी अवॉर्ड’ से किया गया सम्मानित
गौरतलब है कि कबीर इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन की तैयारी में जुटे हुए हैं. यह फिल्म 25 जून को रिलीज होगी. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की बात करें तो वो इसके पहले ‘पीकू’, ‘पिंक’ फिल्म में नजर आए थे. इन दोनों फिल्मों के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले हैं.