Video: ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के ‘हमसफर’ से आपको भी हो जाएगा प्यार
Video: ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के ‘हमसफर’ से आपको भी हो जाएगा प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वरूण धवन स्टारर फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का नया गाना हमसफर रिलीज हो गया है. इसके पहले भी फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं. यह एक रोमांटिक ट्रैक है जिसे सुनकर आपको गाने से प्यार हो जाएगा.
February 18, 2017 3:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर वरूण धवन स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का नया गाना हमसफर रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक ट्रैक है जिसे सुनकर आपको गाने से प्यार हो जाएगा.
गाने के लिंक को वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करके इस बात की जानकारी दी. इस खूबसूरत गाने को अपनी आवाज अखिल सचदेवा और मनशील गुजराल ने दी है.अखिल सचदेवा ने ही कंपोज किया है. गाने में वरुण-आलिया की बहुत अच्छी केमिस्ट्री दिख रही है. अगर आप रोमांटिक गाने सुनने के शौकीन हैं तो आपको इस गाने से प्यार हो जाएगा. बता दें कि इसके पहले भी फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं.
गौरतलब है कि ‘बदरीनाथ की दुल्हनियां’ वरुण-आलिया की पहले आई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है. फिल्म में दोनों के प्यार की कहानी को दिखाया जाएगा, जो उत्तर प्रदेश पर बेस्ड है. शशांक खैतान निर्देशित यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर, यश जौहर और अपूर्व मेहता है.