मुम्बई: अपने बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा जल्द ही शशिकला नटराजन के जीवन पर आधारित एक फिल्म दर्शकों के सामने लाएंगे. उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया है.
तमिलनाडु की राजनीति में चिन्नमा के नाम से जाने जानी वाली शशिकला नटराजन के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण राम गोपाल वर्मा कर रहे है. उन्होंने फिल्म का पोस्टर भी ट्विटर पर रिलीज किया.
उन्होंने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए ट्वीट किया,”शशिकला’ की कहानी जो कुछ भी शशिकला की पीठ पीछे और सामने हुआ, उस बारे में होगी और इसे सिर्फ मनारगुडी (तमिलनाडु का एक कस्बा) के माफिया सदस्य समझ सकेंगे.’
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वह शशिकला और जयललिता के बीच के असली संबंधों को दर्शाया जाएगा. जो उन्होंने जयललिता के घर पर काम करने वाले नौकरो के मुंह से सुने थे.
वह फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘सरकार-3’ के निर्माण में व्यस्त है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेई और अभिनेत्री यामी गौतम नजर आएंगी.