Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राजीव-सोनिया की लव स्टोरी पर बन रही शार्ट फिल्म में राजीव गांधी की भूमिका निभाएंगे करनवीर बोरा

राजीव-सोनिया की लव स्टोरी पर बन रही शार्ट फिल्म में राजीव गांधी की भूमिका निभाएंगे करनवीर बोरा

टीवी के चर्चित चेहरे और एक्टर करनवीर बोरा जल्द ही राजीव गांधी और सोनिया गांधी की लव स्टोरी पर बन रही शार्ट फिल्म में नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि खुद करनवीर बोरा ने की है.

Advertisement
  • February 17, 2017 3:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: टीवी के चर्चित चेहरे और एक्टर करनवीर बोरा जल्द ही राजीव गांधी और सोनिया गांधी की लव स्टोरी पर बन रही शार्ट फिल्म में नजर आएंगे. इस बात की पुष्टि खुद करनवीर बोरा ने की है.
 
इस शार्ट फिल्म का नाम ‘इजाजत’ होगा. फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार मॉडल और एक्टर प्रिया बनर्जी निभाएंगी. प्रिया इससे पहले फिल्म ‘जज्बा’ में दिख चुकी हैं.
 
करन के अनुसार इस शार्ट फिल्म में कोई भी पॉलिटिकल एजेंडा नहीं होगा. ये सिर्फ एक सीधी-साधी लव स्टोरी होगी. उन्होंने बताया की वह हमेशा से ही 50 और 60 के दशक की प्रेम कहानियों में बहुत रूचि रखते है.
 
करन ने बताया की उन्होंने सिमी ग्रेवाल के शो में राजीव गांधी को देखा था और वह उनके बात करने के अंदाज के कायल हो गए थे. उनकी फिल्म राजीव गांधी के अपनी मां से सोनिया से शादी की बात करने पर खत्म होती है.
 
 
उन्होंने इस मौके पर डिजिटल मीडिया की सराहना करते हुआ कहा कि कुछ सालों पहले तक इस तरह की फिल्म का निर्माण करना मुश्किल होता पर अब इन्टरनेट पर ऐसी फिल्मों को उचित जगह मिल रही है. 

Tags

Advertisement