Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रेम चोपड़ा ने कहा- मुझे देखते ही लोग अपनी बीवियों को छुपा देते थे

प्रेम चोपड़ा ने कहा- मुझे देखते ही लोग अपनी बीवियों को छुपा देते थे

पिछले 50 वर्षों से अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रेम चोपड़ा अपने 81 बसंत पूरे कर चुके है. फिर भी वह अपना काम बदस्तूर जारी रखे हुए हैं.

Advertisement
  • February 16, 2017 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई: पिछले 50 वर्षों से अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले प्रेम चोपड़ा अपने 81 बसंत पूरे कर चुके है. फिर भी वह अपना काम बदस्तूर जारी रखे हुए हैं.
 
उनका एक डायलॉग जो आज भी लोगों को याद है वो है ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा.’ क्या आप जानते है कि ये डायलॉग उनको किसने दिया था. दरअसल ये डायलॉग उनको राज कपूर ने दिया था.
 
बॉबी(1973) फिल्म की शूटिंग के दौरान जब प्रेम चोपड़ा फिल्म के सेट पर पहुंचे तब राज कपूर ने उनसे ये डायलॉग बोलने के लिए कहा. प्रेम ने अपनी अलग ही स्टाइल से ये डायलॉग बोला और ये कल्ट बन गया.
 
उन दिनों लोग कलाकारों के फ़िल्मी किरदारों से इतना इत्तेफाक रखते थे कि उन्हें असल जिंदगी में भी हीरो या विलेन ही समझते थे. प्रेम चोपड़ा जब भी किसी पार्टी में जाते वहां मौजूद सभी मर्द अपनी पत्नियों को उनसे छुपाने में लग जाते थे.
 
 
प्रेम चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से की थी. बाद में उन्होंने हिंदी फिल्मों में अपनी मैराथन पारी शुरू की. वह जल्द ही पटेल की पंजाबी शादी, उड़न छू और जीना इसी का नाम है जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे.

Tags

Advertisement