Video: दिल थाम कर सुनें…अनुष्का की ‘फिल्लौरी’ का पहला सूफी गाना ‘दम दम’
Video: दिल थाम कर सुनें…अनुष्का की ‘फिल्लौरी’ का पहला सूफी गाना ‘दम दम’
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' का पहला गामा रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है 'दम दम'. इस फिल्म गाने को अनुष्का और दलजीत दोसांझ पर फिलमाया गया है.
February 16, 2017 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ का पहला गामा रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल है ‘दम दम’. इस फिल्म गाने को अनुष्का और दलजीत दोसांझ पर फिलमाया गया है.
अनुष्का ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अनुष्का ने इसे शेयर करते हुए लिखा है And here it is… #DumDum, the first Sufi love song of 2017. #Phillauri कैसा लगा?
‘फिल्लौरी’ का यह गाना इस साल का पहला सूफी गाना है. इस गाने में दोनों अनुष्का और दलजीत के बीच लव कैमिस्ट्री दिखाई गई है. इस खूबसूरत सूफी गाने को अनविता दत्ता ने लिखा है, जबकि इसे रोमी, विवेक हरिहरन ने गाया है.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही अनुष्का ने अपनी इस फिल्म का ट्रेलर शेयर किया था. फिल्म के इस ट्रेलर में एक भूत के किरदार में नजर आ रही है. फिल्म में एक लड़का है जिसकी शादी मांगलिक होने के कारण पेड़ से करा दी जाती है. और उसी पड़े पर एक भूतनी रहती है जो समझती है कि उसकी शादी उस लड़के से हुई है. ‘फिल्लौरी’ को अनुष्का शर्मा ही प्रोड्यूस कर रहीं हैं.
इसके अलावा वैलेंटाइन डे के मौके पर अनुष्का शर्मा फिल्म का नया रोमांटिक पोस्टर रिलीज कर चुकी हैं.
फिल्म में अुनष्का शर्मा के साथ दलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरीन कौर भी हैं. फिल्म 24 मार्च को दर्शकों के सामने आएगी. बता दें कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. और अब अनुष्का फिल्म का प्रमोशन शुरू करने की तैयारी में हैं.