Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘खैके पान बनारस वाला’ गाना अमिताभ की ‘डॉन’ नहीं इस फिल्म के लिए लिखा गया था ?

‘खैके पान बनारस वाला’ गाना अमिताभ की ‘डॉन’ नहीं इस फिल्म के लिए लिखा गया था ?

मुंबई. अमिताभ की सुपरहिट फिल्म डॉन का गाना 'खैके पान बनारस वाला' इस फिल्म के लिए नहीं लिखा गया था.

Advertisement
  • February 16, 2017 7:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई.  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ हिंदी फिल्मों में सुपरहिट गिनी जाती है. इस फिल्म के डॉयलाग, दृश्य, कहानी और गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं.
फिल्म का क्रेज इतना है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इसके रिमेक में काम कर चुके हैं. अमिताभ की फिल्म में उनके साथ प्राण, जीनत अमान, हेलन, मैकमोहन, कमल कपूर जैसे अभिनेता थे.
ऑइस फिल्म का एक गाना ‘खैके पान बनारसवाला’ आज भी लोकप्रिय है. यह फिल्म इस गाने की वजह से भी सिनेमा घरों में खूब चली थी. लेकिन इस गाने को फिल्म में इस्तेमाल करने के पीछे भी एक कहानी है.
इस फिल्म के निर्देशक चंद्र बरुट थे जो इससे पहले एक्टर और निर्देशक मनोज कुमार के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे. जब पूरी फिल्म बनकर तैयार हो गई तो वह इसे दिखाने के लिए मनोज कुमार के पास गए.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘डॉन’ हिंदी फिल्मों में सुपरहिट गिनी जाती है. इस फिल्म के डॉयलाग, दृश्य, कहानी और गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं. 
फिल्म का क्रेज इतना है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी इसके रिमेक में काम कर चुके हैं. अमिताभ की फिल्म में उनके साथ प्राण, जीनत अमान, हेलन, मैकमोहन, कमल कपूर जैसे अभिनेता थे.
इस फिल्म का एक गाना ‘खैके पान बनारसवाला’ आज भी लोकप्रिय है. यह फिल्म इस गाने की वजह से भी सिनेमा घरों में खूब चली थी. लेकिन इस गाने को फिल्म में इस्तेमाल करने के पीछे भी एक कहानी है.
इस फिल्म के निर्देशक चंद्र बरुट थे जो इससे पहले एक्टर और निर्देशक मनोज कुमार के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम करते थे. जब पूरी फिल्म बनकर तैयार हो गई तो वह इसे दिखाने के लिए मनोज कुमार के पास गए.
मनोज कुमार ने पूरी फिल्म देखी और कहा कि कहानी बहुत टाइट है लेकिन इस फिल्म में ब्रेक लेना भी बहुत मुश्किल है इस लिहाज से इसमें एक इंटरवल के बाद इसमें एक हल्का-फुल्का गाना चाहिए.
गौरतलब है कि फिल्म पूरी तैयार हो चुकी थी और बस रिलीज होना बाकी था. मनोज कुमार की सलाह के बाद फिल्म की दोबारा एडिटिंग की गई और फिल्म के निर्देशक चंद्र बरुट कल्याणजी-आनंद जी से गाने की डिमांड की. तब जाकर इस गाने को फिल्माया गया था.
पहले इस गाने को देव आनंद की फिल्म बनारसी बाबू के लिए तैयार किया गया था लेकिन बाद में देव आनंद ने इस गाने को हटवा दिया. यह भाग्य ही कहा जा सकता है कि यह सुपरहिट गाना अमिताभ के करियर से जुड़ गया.

Tags

Advertisement