Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल लाने की तैयारी, इस बार कौन से देश भागेगी हैप्पी ?

‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल लाने की तैयारी, इस बार कौन से देश भागेगी हैप्पी ?

बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल, अली फजल, जिमी शेरगिल और डायना पेंटी स्टारर साल 2016 में आई फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' तो आपको याद ही होगा तो एक बार फिर से हैप्पी आपको गुदगुदाने आ रही हैं. आपको बता दें कि बहुत जल्द इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.

Advertisement
  • February 15, 2017 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल, अली फजल, जिमी शेरगिल और डायना पेंटी स्टारर साल 2016 में आई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ तो आपको याद ही होगा तो एक बार फिर से हैप्पी आपको गुदगुदाने आ रही हैं. आपको बता दें कि बहुत जल्द इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है.
 
फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज ने एक अंग्रेजी पॉर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जी हां हम अपनी फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का अगला भाग बना रहे हैं. सीक्वल में कहानी आगे बढ़ाने के लिए दो और मुख्य मेल-फीमेल कलाकारों को शामिल किया जाएगा.’
 
मुदस्सर आगे बताते हैं, ‘इस बार फिल्म में पुराने सभी कलाकारों के साथ दो और लोगों को कास्ट किया जाएगा. फिल्म के निर्माता आनंद राय से बातचीत के बाद तय किया गया है कि इस रोमांटिक कॉमिडी में बॉलिवुड के दो बड़े स्टार की कास्टिंग की जाएगी.’
 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के आपसी रिश्ते को इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया था. दर्शकों ने भी ‘हैप्पी भाग जाएगी’ को पसंद किया था. मुदस्सर की माने तो ‘हैप्पी भाग जाएगी 2’ का कॉन्सेप्ट पूरी तरह तैयार है.
 
इस साल अक्टूबर के अंत तक मुदस्सर ‘हैप्पी भाग जाएगी 2’ की पूरी कहानी और डायलॉग का काम भी पूरा कर लेंगे. पिछली फिल्म की तरह ही फिल्म के दुसरे भाग की कहानी भी हैप्पी के किरदार के ईद-गिर्द बुनी जा रही है.
 
मुदस्सर कहतें हैं, ‘फिल्म का मर्म वहीं रहेंगा लेकिन अभी इस कहानी के लिए जगह निश्चित करना बाकी हैं. हैप्पी के भागने के साथ-साथ हैप्पी एक मन की चिरस्थायी स्थिती भी है. जब मैंने पहली फिल्म लिखी थी तब मैंने सिक्वल के बारे में नहीं सोचा था.’
 
आपको बता दे की इन तीनो का ही यह विडियो एक नए कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के लिए है. जल्द ही इसकी शूटिंग दिल्ली में होने वाली है. तथा आपको बता दे कि, सीक्वल में कहानी आगे बढ़ाने के लिए दो और मुख्य मेल-फीमेल कलाकारों को शामिल किया जाएगा.

Tags

Advertisement