चाहे सीजन जो भी हो बिग बॉस हाउस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार बिग बॉस 9 की फेमस जोड़ी अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में है. जी हां आपको बता दें कि सीजन 9 के फेमस कंटेस्टेंट रह चुके कीथ सिकेरा और रोशल राव ने सगाई कर ली है.
कीथ रोशेल को बड़े ही ग्रांड तरीके से अंडमान या हिल स्टेशन में छुट्टियां मनाते हुए प्रपोज करने का प्लान बना रहे थे लेकिन काम की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए. आखिरकार उन्होंने घर में रोशेल को प्रपोज किया.
अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ के लिए आमिर और रजनीकांत को साइन कर सकते हैं राजामौली