मुंबई: बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा जिस रफ्तार से भारत में अपना बिजनेस फैलाते जा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ नोटबंदी के बाद इन्हें अपने कई बिजनेस में काफी घाटा सहना पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा और राज की होम कंपनी शॉपिंग चैनल Best Deal TV नोटबंदी की मार झेल रही है. और वह दिन दूर नहीं जल्द ही कंपनी बंद हो सकती है.
सुत्रों से मिली खबर के मुताबिक अब आलम ये है कि इस कंपनी के कर्मचारियों को अभी तक पैसा नहीं दिया गया है. इससे वहां काम करने वाले लोग खासे नाराज हैं.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इसके CEO थे और अब वह इस कंपनी से इस्तीफा दे चुके हैं. हालांकि, देशभर के वेंडर्स का कुछ और ही कहना है. इनका आरोप है कि कंपनी पिछले साल की शुरुआत से ही दिवालिया होने की कगार पर नजर आ रही थी. राज कुंद्रा ने बीते 15 दिसंबर को ईमेल के जरिए अपना इस्तीफा भेजा था.
इसमें उन्होंने लिखा था, ‘मैं आधिकारिक तौर पर Best Deal TV के सीईओ पद से इस्तीफा दे रहा हूं. नोटबंदी एक बोल्ड और जरूरी कदम था, लेकिन दुर्भाग्य से हमारी इंडस्ट्री के लिए नुकसान देने वाला रहा.’ कंपनी ने दिसंबर में संचालन बंद करने का फैसला लिया था.
Best Deal TV के COO हरि त्रिवेदी का कहना है कि कैश की समस्या के चलते कैश ऑन डिलीवरी वाली डील्स पर बहुत नुकसान हो रहा है. इस झटके की वजह से कंपनी अपने आंतरिक खर्च उठाने में असमर्थ है. हालांकि कई वेंडर्स ने दावा किया कि चैनल ने पिछले साल जनवरी से ही उनकी करोड़ों रुपये की रकम नहीं चुकाई है.