भारत में धमाल मचाने आ रहे हैं मशहूर कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर

मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर का भारत आना आखिरकार तय हो ही गया है. जी हां जस्टिन बीबर इस साल गर्मियों में भारत आ रहे हैं. खबर यह भी है कि 10 मई को नवी मुंबई स्थित डीवाय पाटिल स्टेडियम में उनका लाइव परफॉर्मेंस होगा.

Advertisement
भारत में धमाल मचाने आ रहे हैं मशहूर कैनेडियन पॉप स्टार जस्टिन बीबर

Admin

  • February 15, 2017 6:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर का भारत आना आखिरकार तय हो ही गया है. जी हां.. जस्टिन बीबर इस साल गर्मियों में भारत आ रहे हैं. खबर यह भी है कि 10 मई को नवी मुंबई स्थित डीवाय पाटिल स्टेडियम में उनका लाइव परफॉर्मेंस होगा.
 
 
साल 2016 में कोल्डप्ले की शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब जस्टिन बीबर का जलवा जल्द ही मुंबई में दिखने वाला है.  बता दें कि वह केवल एक रात के लिए मुंबई आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीबर एशिया के टूर पर है जिसमें से भारत भी एक पार्ट है. उसके बाद वह दुबई, ईजराइल और यूएई के कई जगह जाएंगे.
 
 
कई हिट गाने, ग्रैमी अवॉर्ड और अमेरिकन म्यूज्क अवॉर्ड अपने नाम कर चुके जस्टिन बीबर के आने की खबर से ही भारतीयों में खासा उमंग आ गया है. बता दें कि पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के सीजन में आठ टाइटल अपने नाम कर इसमें टॉप पोजीशन हासिल की है. 
  
इस साल के वार्षिक संस्करण में कनाडा के 22 साल के सिंगर-कंपोजर के जस्टिन बीबर, ‘स्पॉटीफाई’ पर एक हफ्ते में सबसे ज्यादा बजाए गए गाने (वॉट डू यू मीन) अमेरिकी एकल गीत सूची में लगातार शुमार होने वाले गीत, सोलो सिंगिंग की 100 मशहूर गायकों की लिस्ट में लगातार अपनी जगह बनाने जैसे तमाम टाइटल बीबर ने अपने नाम किया है.

Tags

Advertisement