मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज किया है. शाहरुख के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया गया है.
शाहरुख खान पर अपनी फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर हंगामा खड़ा करने और भारतीय रेलवे की संपत्ति को हानि पहुंचाने का आरोप है. यह मामला रेलवे स्टेशन पर ल लगाने वाले एक विक्रेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है.
विक्रम सिंह का आरोप है कि शाहरुख खान अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए रेल में यात्रा करते हुए कोटा पहुंचे थे. शाहरुख को देखने के लिए उनके फैन्स की भारी भीड़ जमा हो गई थी. जिसके कारण काफी हंगामा मच और अफरा – तफरी मच गई थी. विक्रम का कहना है कि इस हंगामे की वजह से उनकी दुकान को काफी नुकसान पहुंचा था और सारा समान भी खराब हो गया था.
विक्रम का यह भी कहना है कि इस हंगामें में उन्हें चोट भी लगी थी. वहीं पुलिस शाहरुख के खिलाफ मामला दर्ज पर जांच में जुट गई है. बता दें कि शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के दौरान अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में मुंबई से दिल्ली तक का सफर किया था.