मुंबई: यह ‘वैलेंटाइन डे’ बॉलीवुड स्टार सिद्दार्थ मल्होत्रा और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के लिए भी खास है. इस खास मौके पर सिद्दार्थ ने प्रियंका को शादी के लिए प्रपोज किया है. अब आप सोच रहे होंगे तो सिद्दार्थ ही हैं प्रियंका के मिस्टर पर्फेक्ट तो आपको बता दें कि रियल लाइफ में ऐसा कुछ नहीं हुआ है बल्कि रिल लाइफ में सिद्दार्थ ने प्रियंका को प्रपोज किया है.
बता दें कि एक हीरे के एड में सिद्दार्थ काफी रोमांटिक अंदाज में प्रियंका को प्रपोज कर रहे हैं. ये एड NIRAV MODI डॉयमंड के लिए दोनों स्टार ने किया है. और इस एड को प्रियंका ने अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है. बता दें कि शेयर करने के कुछ समय बाद ही 5000 हजार लोगों ने पसंद किया है और 51 K लोगों ने शेयर किया है.
बता दें कि बॉलीवुड के यंग एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा आज कई दिलों पर राज करते हैं. अपने परफेक्ट लुक और फैशन स्टाइल के लिए सिद्धार्थ के साथ हर एक्ट्रेस काम करना चाहती हैं.