Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहिद की बेटी मीशा के बाद अब सैफ-करीना का बेटा ‘तैमूर’ इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

शाहिद की बेटी मीशा के बाद अब सैफ-करीना का बेटा ‘तैमूर’ इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बेटी मीशा के बाद आप एक्ट्रेस करीना कूपर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की फोटो इंटरनेट पर धूम मचा रही है. जिसमें तैमूर सुपर क्यूट दिख रहे हैं.

Advertisement
  • February 13, 2017 8:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की बेटी मीशा के बाद आप एक्ट्रेस करीना कूपर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर की फोटो इंटरनेट पर धूम मचा रही है. जिसमें तैमूर सुपर क्यूट दिख रहे हैं. 
 
 
खबरों की मानें तो सैफ अली खान ने अपने व्हाट्सअप पर बेटे तैमूर की फोटो लगाई थी और वहीं से यह वायरल हो गई. तैमूर हूबहू मम्मी करीना और सैफ की तरह लग रहे हैं. भूरे बालों के साथ तैमूर का दूध जैसे रंग के साथ तैमूर काफी क्यूट लग रहे हैं. यहां तक प्रियंका ने तारीफ करते हुए भी कहा कि तैमूर की नाक बिल्कुल करीना की तरह लगे रहे हैं.
 
देखिए, करीना कूपर के बेटे तैमूर की पहली तस्वीर !
 
आपको बता दें कि तैमूर पिछले साल 20 दिसंबर को लिया था. जन्म के बाद ही उनके नाम को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था. कुछ लोग इस नाम का सपोर्ट कर रहे थे कि ये उनका नीजी मामला है तो कुछ सैफ-करीन पर निशाना साथ रहे थे. उसके बाद कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘ मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को मेरे नाम से क्या लेना है. उन्होंने ये भी कहा था कि मैंने और सैफ ने काफी सोच-समझकर ये नाम रखा था. इसके अलावा सैफ ने भी कहा था कि तैमूर फारसी शब्द है जिसका मतलब लोहा होता है. 

Tags

Advertisement