बाफ्टा अवार्ड्स 2017 में छाया रहा ‘ला ला लैंड’, देव पटेल बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

70वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार में निर्देशक डेमियन शजैल की ‘ला ला लैंड’ की धूम रही. इस फिल्म में पांच पुरस्कार अपने नाम किए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी शामिल है. वहीं ब्रितानी भारतीय एक्टर देव पटेल को भी सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया.

Advertisement
बाफ्टा अवार्ड्स 2017 में छाया रहा ‘ला ला लैंड’, देव पटेल बने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

Admin

  • February 13, 2017 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: 70वें ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार में निर्देशक डेमियन शजैल की ‘ला ला लैंड’ की धूम रही. इस फिल्म में पांच पुरस्कार अपने नाम किए, जिसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी शामिल है. वहीं ब्रितानी भारतीय एक्टर देव पटेल को भी सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया.
 
 
देव पटेल को ‘लॉयन’ के लिए यह सर्वश्रेष्ठ दिया गया है. वहीं ‘ला ला लैंड’ के लिए बाफ्टा पर सर्वश्रेष्ठ निर्देशक दबदबा बनाने वाले शलैज का 26 फरवरी को ऑस्कर पुरस्कार समारोह में भी मजबूत दावेदार हैं. वहीं निर्देशक केन लोएच की ‘आई, डेनियल ब्लेक’ को समारोह में उत्कृष्ट ब्रितानी फिल्म चुना गया है साथ ही सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार एमा स्टोन को मिला.
 
 
इसके अलावा केसी अफ्लेक को ‘मैनचेस्टर बाय द सी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है. 26 साल के पटेल को ‘लॉयन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया है उनकी यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसे बचपन में गोद लिया गया था और वह गूगल नक्शों के जरिए भारत में अपने परिवार को खोजने की कोशिश करता है.  
 

Tags

Advertisement