Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वजन घटाने का ये तरीका अपना रही हैं करीना कपूर!

वजन घटाने का ये तरीका अपना रही हैं करीना कपूर!

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का वजन प्रेग्नेंसी के दौरान काफी बढ़ गया है. खबर है कि अब वह वजन घटना के काम पर लग जाना चाहती हैं. इसके लिए वह किकबॉक्सिंग और योग का सहारा ले रही हैं.    करीना प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार शूटिंग, फोटोशूट और रैंप वॉक करती रही थीं. बेटे […]

Advertisement
  • February 12, 2017 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर का वजन प्रेग्नेंसी के दौरान काफी बढ़ गया है. खबर है कि अब वह वजन घटना के काम पर लग जाना चाहती हैं. इसके लिए वह किकबॉक्सिंग और योग का सहारा ले रही हैं. 
 
करीना प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार शूटिंग, फोटोशूट और रैंप वॉक करती रही थीं. बेटे तैमूर के जन्म से पहले करीना ने यह भी कहा था कि वह डिलीवरी होने के एक महीने बाद ही काम पर वापस लौट जाएंगी. ऐसा करने के​ लिए करीना तैयारी भी कर रही हैं. 
 
 
मार्च में शरू होगी शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक करीना ने अपनी दोस्त अमृता अरोड़ा की सलाह पर योग के साथ किकबॉक्सिंग शुरू कर दी है ताकि वह जल्द ही अपने पहले वाले फिगर में वापस आ सकें. बता दें कि करीना की फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग मार्च से शुरू होने वाली है. 
 
इसके अलावा करीना जल्द ही शुरू होने वाले चैनल सोनी बीबसी अर्थ की ‘फील अलाइव’ एंबेसडर नियुक्त की गई हैं. इस संबंध में चैनल की ओर से कहा गया है कि करीना को एंबेसडर इसलिए चुना गया क्योंकि वह पर्दे पर और निजी जिंदगी में भी उत्साह, जीवन से परिपूर्ण व्यक्त्वि के तौर पर जानी जाती हैं. 
 

 

Tags

Advertisement