Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुष्का ने अफवाहों को दिया करारा जवाब, ‘विराट नहीं हैं ‘फिल्लौरी’ के प्रोड्यूसर, मैं खुद सक्षम हूं’

अनुष्का ने अफवाहों को दिया करारा जवाब, ‘विराट नहीं हैं ‘फिल्लौरी’ के प्रोड्यूसर, मैं खुद सक्षम हूं’

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रोड्यूसर नहीं है. मीडिया में कई दिनों से ऐसी चर्चा हो रही थी कि इस फिल्म को विराट प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Advertisement
  • February 12, 2017 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली फिल्म ‘फिल्लौरी’ के प्रोड्यूसर नहीं है. मीडिया में कई दिनों से ऐसी चर्चा हो रही थी कि इस फिल्म को विराट प्रोड्यूस कर रहे हैं.
 
 
अनुष्का ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा है कि मैं अपनी फिल्मों को प्रॉड्यूस करने के लिए सक्षम हूं. आगे उन्होंने लिखा, ‘फिल्लौरी फिल्म को फॉक्स स्टार हिंदी और क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. जिन टीवी चैनल्स, अखबार और वेबसाइट्स में ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिल्म को किसी और ने प्रोड्यूस किया है तो वो अपने फैक्ट्स को सही कर लें. जो गलत खबरें छापते हैं, उन पर मुझे शर्म आती है. ऐसी फर्जी खबरों से न सिर्फ मुझे और मेरे कठिन मेहनत को बल्कि फिल्म की पूरी टीम की बेइज्जती है.
 
 
 
आपको बता दें कि अनुष्का ने इससे पहली ‘एनएच 10’ फिल्म प्रोड्यूस की है. इस फिल्‍म में भी अनुष्‍का शर्मा ने मुख्‍य भूमिका निभायी थी. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था. उसके बाद फिल्लैरी अनुष्का के प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को अभी तक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 
 

Tags

Advertisement