Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फराह-रणवीर का ये वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

फराह-रणवीर का ये वीडियो इंटरनेट पर मचा रहा है धूम

बॉलीवुड के सबसे कुल स्टार रणवीर सिंह और बेबाक कोरियॉग्रफर-फिल्मकार फराह खान ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा अभिनीत 1988 की लोकप्रिय फिल्म 'खून भरी मांग' के एक दृश्य को दोहराया है. रणवीर ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें फराह और रणवीर स्विमिंग पुल के पास नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • February 11, 2017 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड के सबसे कुल स्टार रणवीर सिंह और बेबाक कोरियॉग्रफर-फिल्मकार फराह खान ने दिग्गज अभिनेत्री रेखा अभिनीत 1988 की लोकप्रिय फिल्म ‘खून भरी मांग’ के एक दृश्य को दोहराया है. रणवीर ने शनिवार को ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें फराह और रणवीर स्विमिंग पुल के पास नजर आ रहे हैं.

‘तम्मा-तम्मा’ गाने के रीमेक पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है वरुण-आलिया की जोड़ी

इस सीने में पीछे लोकप्रिय गीत ‘मैं तेरी हूं जानम’ चल रहा है. इसमें पहले वह एक-दूसरे को आकर्षित करते नजर आ रहे हैं और इसके बाद फराह, रणवीर को पूल में धकेल देती हैं. ‘खून भरी मांग’ एक विधवा (रेखा) की कहानी है, जिसे उसका दूसरा पति (कबीर बेदी) धन के लालच में मारने की कोशिश करता है और फिर वह बदला लेने के लिए लौटती है.

रणवीर को डेट करने वाली लड़कियों को फराह की सलाह, साथ रखें ढेर सारे कॉन्डोम

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक टॉक शो में शामिल हुई कोरियोग्राफर फराह खान से जब रणवीर सिंह को लेकर सवाल किए गए तो फराह ने कहा अगर कोई लड़की रणवीर को डेट करने की सोच रही हैं तो मेरी सलाह है वह एक डब्बा कंडोम लेकर जरूर जाए.

 

Tags

Advertisement