Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘तम्मा-तम्मा’ गाने के रीमेक पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है वरुण-आलिया की जोड़ी

‘तम्मा-तम्मा’ गाने के रीमेक पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही है वरुण-आलिया की जोड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एंड वरूण धवण की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है. जी हां दोनों स्टार की आने वाली फिल्म 'बदरीनाथ की दुल्हनियां' बिलकुल रिलीज के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का होली का फेमस गाना रिलीज किया गया था और अब इसका दूसरा गाना 'तम्मा-तम्मा' रिलीज किया गया है.

Advertisement
  • February 11, 2017 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एंड वरूण धवण की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है. जी हां दोनों स्टार की आने वाली फिल्म ‘बदरीनाथ की दुल्हनियां’ बिलकुल रिलीज के लिए तैयार हैं. कुछ दिन पहले इस फिल्म का होली का फेमस गाना रिलीज किया गया था और अब इसका दूसरा गाना ‘तम्मा-तम्मा’ रिलीज किया गया है.
 
 
ये नब्बे के दशक का सबसे हिट गाना तम्मा-तम्मा. वरुण धवन और आलिया भट्ट पर इस गाने को फिल्माया गया है. गाने को आवाज बप्पी दा और अनुराधा पौड़वाल ने दी है. नए तम्मा-तम्मा गाने में रेडिया के जाने-माने अनाउंसर अमीन सयानी की आवाज का इस्तेमाल किया गया है, जो इस गाने को इंट्रोड्यूज कर रहे हैं.
 
 
बादशाह ने तम्मा-तम्मा में रैप किया है. सिंगर बादशाह इन दिनों रिक्रिएशन के बादशाह बने हुए हैं. इससे पहले उन्होंने हम्मा-हम्मा में भी रैप किया था. यह फिल्म साल 2014 में आई फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल नहीं बल्कि फिल्म का दूसरा इंस्टॉलमेंट है. फिल्म को ‘धर्मा प्रोडक्शन’ के द्वारा प्रोड्यूज किया गया है. शशांक खैतान द्वारा निर्देशित ये फिल्म इसी साल 10 मार्च को रिलीज होगी.

Tags

Advertisement