टैलेंटेड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इससे पहले कई सारे फन लविंग और इंटरेस्टिंग कैरेक्टर किये हैं और एक बार फिर से अपने देसी अंदाज़ के साथ फिल्म 'अनारकली ऑफ़ आरा' में नजर आ रही हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं अविनाश दास निर्देशित 'अनारकली ऑफ़ आरा' की बात कर रहे हैं. बता दें कि आज इस फिल्म का टीज़र खुद सोनम कपूर ने रिलीज किया है.
अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्टेड फिल्म नील बटे सन्नाटा के बाद एक अलग तरह के किरदार में स्वरा भास्कर एक स्टेज फरफॉर्मर की भूमिका में हैं. इस फ़िल्म की कहानी बिहार के आरा के सिंगर की है जो पार्टीज़ और स्टेज पर परफॉर्म करती है. मगर एक दिन कुछ ऐसा होता है जिससे उसकी दुनिया बदल जाती है.
राशि के अनुसार क्या दें वेलेंटाइन गिफ्ट ?