Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब प्रोड्यूसर ने प्रियंका से कहा, ‘टेढ़ी है तुम्हारी नाक’

जब प्रोड्यूसर ने प्रियंका से कहा, ‘टेढ़ी है तुम्हारी नाक’

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भारत से अमेरिका तक एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में अपनी खास पहचान बना ली है. हाल ही में एक टीवी शो में प्रियंका ने अपने बारे में खुलकर बातचीत की. पीसी ने बताया कि जब वो फिल्मों में आने से एक प्रोड्यूसर से मिली तो उसने कहा कि मेरी नाक खराब है और उनका लुक्स भी कुछ अच्छा नहीं है.

Advertisement
  • February 11, 2017 4:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भारत से अमेरिका तक एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में अपनी खास पहचान बना ली है. हाल ही में एक टीवी शो में प्रियंका ने अपने बारे में खुलकर बातचीत की. पीसी ने बताया कि जब वो फिल्मों में आने से एक प्रोड्यूसर से मिली तो उसने कहा कि मेरी नाक खराब है और उनका लुक्स भी कुछ अच्छा नहीं है. 
 
शो के दौरान प्रियंका ने बताया, ‘फिल्मों में आने से पहले पहले मैं एक प्रोड्यूसर से मिली. उनके साथ मैं अपने एक्टिंग करने के बारे में सोच रही थी. उस समय मैं मिस वर्ल्ड बन चुकी थी और उन्‍होंने मेरे बारे में सब-कुछ गलत कहा. उन्होंने कहा मेरी नाक बहुत खराब है और मेरी बॉडी की शेप भी अच्छा नहीं है. 
 
 
उसके बाद शो के होस्ट ने प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनकी नाक असली है तो उन्होंने कहा, ‘हां यह मेरी नाक है.’ प्रियंका ने यह भी कहा, कई लोगों को लगता है कि मैंने बहुत सर्जरी कराई हैं उनके लिए साफ कर दूं.
 
 
बता दें कि  प्रियंका इस शो में महिलाओं के लिए  महिलाओं को एक खास तरीके से देखने के नजरिए पर चर्चा कर रही थी. पीसी ने कहा लोगों को लगता है कि महिलाओं को एक खास तरीके का दिखना चाहिए और तुरंत ही बॉडी शेमिंग शुरू हो जाती है. इसके अलावा प्रियंका के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो इन दिनों वो अमेरिकन शो क्वांटिको की शूटिंग में बिजी है. साथ ही उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच 19 मई को रिलीज हो रही है.

Tags

Advertisement