Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • देसी तंदूर बनकर आ रही हैं स्वरा भास्कर, ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पोस्टर रिलीज

देसी तंदूर बनकर आ रही हैं स्वरा भास्कर, ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पोस्टर रिलीज

कहते हैं न इंसान की 'जिद' कही भी उसे पहुंचा सकता है और यही उहारण को साबित कर दिया पूर्व पत्रकार अविनाश दास ने. अविनाश दास को प्रिंट और टीवी मीडिया में सत्रह साल का अनुभव है. मीडिया में अपनी खास पहचान रखने के बावजूद अविनाश निर्देशन के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनकी पहली फिल्म आ रही है 'अनारकली ऑफ आरा'.

Advertisement
  • February 10, 2017 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: कहते हैं न इंसान की ‘जिद’ कही भी उसे पहुंचा सकता है और यही उहारण को साबित कर दिया पूर्व पत्रकार अविनाश दास ने. अविनाश दास को प्रिंट और टीवी मीडिया में सत्रह साल का अनुभव है. मीडिया में अपनी खास पहचान रखने के बावजूद अविनाश निर्देशन के माध्यम से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इनकी पहली फिल्म आ रही है ‘अनारकली ऑफ आरा’.
 
 
बता दें कि ‘अनारकली ऑफ आरा’ फिल्म का पोस्टर आज रिलीज किया गया है. इस फिल्म की खासियत है इसका देसी अंदाज. पोस्टर में स्वरा का देसी लुक सबसे ज्यादा आकर्षक का केंद्र है.
 
फिल्म के पोस्टर की बात करें तो स्वरा अपने हाथ में दिल के शेप का एक बैनर भी पकड़े हुई हैं जिसमें लिखा है, ‘आ रही है देसी तंदूर. अंग्रेजी में ओवन, अनारकली अंगारा फ्रोम इंगलिसपुर, आरा.’
 
बता दें कि अनारकली ऑफ आरा’ एक सोशल म्‍यूजिकल ड्रामा है. यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. अविनाश दास ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है और अनारकली की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है.
 
अनारकली में स्वरा भास्कर के अलावा संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी और इश्तियाक़ खान भी मुख्य भूमिका में हैं. स्वरा भास्कर की अपकमिंग फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ का पहला टीजर पोस्टर सामने आ गया है. इस फिल्म में स्वरा भास्कर आरा जिले की एक देसी गायिका का किरदार निभा रही हैं, जो मेलो, शादी-ब्‍याह और स्‍थानीय आयोजनों में गाती है
 

Tags

Advertisement