Advertisement

अब टीवी पर दिखेंगी करीना कपूर ?

बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द ही छोटे पर्दे पर डेब्यू कर सकती हैं. करीना ग्लोबल चैनल ला टीएलसी की ब्रांड एंबेसडर हैं, जो जल्द ही भारत में अपना चैलन लॉन्च करने जा रहा है. कहा जा रहा है करीना इस चैनल के साथ टीवी पर डेब्यू कर सकती हैं.

Advertisement
  • February 10, 2017 2:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान जल्द ही छोटे पर्दे पर डेब्यू कर सकती हैं. करीना ग्लोबल चैनल ला टीएलसी की ब्रांड एंबेसडर हैं, जो जल्द ही भारत में अपना चैलन लॉन्च करने जा रहा है. कहा जा रहा है करीना इस चैनल के साथ टीवी पर डेब्यू कर सकती हैं.
 
 
करीना दूसरे देशों में भी काफी पॉपुलर है, इससे चैनल के ग्लोबल दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. चैनल की ओर से कहा गया है कि करीना को एंबेसडर इसलिए चुना गया क्योंकि वह पर्दे पर और निजी जिंदगी में भी उत्साह से भरपूर दिखती हैं, ऐसे शख्स को साथ जोड़ने से ज्यादा से दर्शक जुड़ेंगे.
 
 
गौरतलब है कि करीना पिछले साल फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में नजर आई थीं, उसके बाद वो प्रेग्नेंसी की वजह से कुछ वक्त तक फिल्मों से दूर रहीं. अब करीना फिर से नई पारी शुरू करने की तैयारी कर रही हैं. वैसे करीना पहली बार टीवी से जुड़ने जा रही हैं.
 

Tags

Advertisement