Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘कमांडो 2’ का नया गाना रिलीज, शानदार बैकग्राउंड के साथ रोमांस का तड़का

‘कमांडो 2’ का नया गाना रिलीज, शानदार बैकग्राउंड के साथ रोमांस का तड़का

साउथ और बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म कमांडो-2 का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. गाना बेहद रोमांटिक है. गाने के बोल तेरे दिल में... है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना हरे राम...हरे कृष्णा रिलीज हुआ था.

Advertisement
  • February 10, 2017 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: साउथ और बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल की अपकमिंग फिल्म कमांडो-2 का दूसरा गाना रिलीज हो गया है. गाना बेहद रोमांटिक है. गाने के बोल तेरे दिल में… है. इससे पहले फिल्म का पहला गाना हरे राम…हरे कृष्णा रिलीज हुआ था. 
 
 
फिल्म का पहला गाने भूल भूलैया के गाने का नया वर्जन है. यह गाना काफी हिट हुआ था. लोगों ने काफी पसंद किया था. अब इस फिल्म का नया गाना भी तेरे दिल में…को भी खासा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में विद्युत के साथ अदा शर्मा हैं. शानदार बैकराउंट में शूट हुआ यह गाना सुनने में भी उतना ही शानदार लग रहा है. गाने को अपनी अरमान मलिक ने दी है तो वहीं म्य़ूजिक मनन शाह ने दिया है.
 
बता दें कि फिल्म विद्युत के अलावा ईशा गुप्ता, फ्रेडी दारुवाला औक अदा शर्मा हैं. फिल्म 3 भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है. फिल्म 3 मार्च को रिलीज हो रही है. कमांडो-2 का निर्देशन देवेन भोजानी ने और निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है. यह फिल्म 2013 में आई कमांडो की सीक्वल है.
 
 

Tags

Advertisement