Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्या आपने देखा है शाहरुख की बेटी सुहाना का ये ‘सिड्रेंला’ वाला Video

क्या आपने देखा है शाहरुख की बेटी सुहाना का ये ‘सिड्रेंला’ वाला Video

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग ने तो कई बार आपके दिलों को जीता होगा. लेकिन आज हम आपको शाहरुख की बेटी सुहाना की एक्टिंग का एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो इन दिनों काफी वायरल हो रही है.

Advertisement
  • February 10, 2017 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की एक्टिंग ने तो कई बार आपके दिलों को जीता होगा. लेकिन आज हम आपको शाहरुख की बेटी सुहाना की एक्टिंग का एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो इन दिनों काफी वायरल हो रही है. 
 
 
दरअसल, शाहरुख खान की बेटी सुहाना के स्कूल प्ले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सुहाना स्टेज पर सिंड्रेला का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. इस प्ले में सुहाना मंझी हुई कलाकार की तरह एक्टिंग करती नजर आ रही हैं.
 
 
इस वीडियो में स्टेज के दूसरी तरफ से एक लड़का खड़ा होकर बोल रहा है कि यह सिड्रेंला है और उसकी बुरी सौंतेली मां की दो बेटियां हैं. दोनों ही बराबर खूबसूरत हैं. इस पर सुहानी जवाब देते हुए सुहानी कहती हैं कि मुझे लगता है कि तुमने गलत समझा है… मैं सबसे ज्यादा खूबसूरत हूं… इसके बाद स्टेज की दूसरी तरफ से एक लड़की कहती है कि दोनों ही खूबसूरत हैं, तो इस पर सुहाना गुस्से में बोलती हैं कि उन्हें अपनी कहानी पता है धन्यवाद..

#SuhanaKhan saat tampil di pentas seni sekolah nya …. Bakat Akting nya ydah keliatan nihhh .

A video posted by @atyra_fernandez_aisholics on

 
बता दें कि सुहाना का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुहाना की एक्टिंग को खूब पसंद भी किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘रईस’ की कामयाबी को लेकर काफी खुश हैं.

Tags

Advertisement