Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आज होगी नील नितिन मुकेश की शादी, मेहंदी सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में आए नज़र

आज होगी नील नितिन मुकेश की शादी, मेहंदी सेरेमनी में कुछ इस अंदाज में आए नज़र

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नील नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इन दोनों की शाही शादी राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में रजवाड़ा अंदाज में होगी. शादी के पहले बुधवार की रात यहां राजस्थानी थीम पर मेहंदी भी रस्म हुई.

Advertisement
  • February 9, 2017 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
उदयपुर: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नील नील नितिन मुकेश और रुक्मिणी सहाय आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इन दोनों की शाही शादी राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में रजवाड़ा अंदाज में होगी. शादी के पहले बुधवार की रात यहां राजस्थानी थीम पर मेहंदी भी रस्म हुई.
 
 
आपको दिखाते हैं दोनों की शादी और मेंहदी की कुछ खास तस्वीरें. फंक्शन में नील ऑरेंज गोल्डन शेरवानी और मंगेतर रुक्मणी लाइट पिस्ता ग्रीन रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रहीं हैं. दोनों के आउटफिट्स डिजाइनर कृष्णा मेहता ने डिजाइन किए हैं.
 
 
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही दोनों की सगाई हुई थी और अब आज रात दोनों शादी के बंधंन में बंध जाएंगे. नील और रुक्मिणी के परिवार एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. सूत्रों के मुताबिक वेडिंग में करीब 500 गेस्ट शामिल होंगे. इनकी शादी का रिसेप्शन 17 फरवरी को मुंबई में होगा, जिसमें कई बॉलीवुड स्टार्स शामिल होंगे.
 
 
एक्टर नील को आखिरी बार फिल्म ‘वजीर’ में देखा गया था. जो 2016 के शुरुआत में रिलीज हुई थी. इसके अलावा फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘आ देखें जरा’, ‘प्लेयर्स’, ‘शॉर्टकट रोमियो’, ‘न्यूयॉर्क’ और ‘जॉनी गद्दार’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
 

Tags

Advertisement