मुंबई. टीवी अभिनेत्री श्रुति उल्फत को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना काफी भारी पड़ा है. उनके इस पोस्ट के बाद वन विभाग ने उन्हें गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है. उन पर वन विभाग के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है.
दरअसल, अक्टूबर 2016 में सीरियल ‘नागार्जुन’ के प्रमोशन के लिए एक वीडियो बनाया गया था. इस वीडियो में श्रुति कोबरा सांप के साथ दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को श्रुति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जो कि काफी वायरल भी हुआ.
इसके बाद वन अधिकारियों ने कुछ पशु कार्यकर्ताओं की शिकायत पर वन विभाग के नियमों का उल्लंघन का मामला दर्ज किया था. हालांकि पहले प्रोडक्शन टीम ने इस वीडियो में दिख रहे कोबरा को एक स्पेशल इफेक्ट्स बताया था.
लेकिन जब बाद में इस वीडियो को जांच के लिए लैब भेजा गया तो रिपोर्ट बताया गया कि वीडियो में दिख सांप असली था. इसके बाद ति उल्फत और दोनों प्रोडक्शन मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि वीडियो में दिखा कोबरा असली था. बता दें कि फिल्म सिटी में जीवों की अवैध सप्लाई काफी लंबे समय से होती रही है