Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग खत्म, कबीर खान ने सलमान के साथ शेयर की फोटो

‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग खत्म, कबीर खान ने सलमान के साथ शेयर की फोटो

डॉयरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अभिनेता सलमान खान के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म है और निर्देशक दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए बेताब हैं. कबीर खान ने मंगलवार को ट्वीट किया कि एकसाथ काम करने का हमारा तीसरा सफर खत्म हुआ..अब मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा.

Advertisement
  • February 8, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: डॉयरेक्टर कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अभिनेता सलमान खान के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म है और निर्देशक दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए बेताब हैं.
 

कबीर खान ने मंगलवार को ट्वीट किया कि एकसाथ काम करने का हमारा तीसरा सफर खत्म हुआ..अब मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा.

 
उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें दोनों (कबीर-सलमान) एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं. इस फिल्म की शूटिंग सोमवार को पूरी हो गई. फिल्म में सलमान के अभिनय के बारे में निर्देशक ने बताया कि लोगों को ‘ट्यूबलाइट’ में सलमान अलग अंदाज में नजर आएंगे.
 

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के मुकाबले इस फिल्म में उनका अभिनय पांच गुना ज्यादा बेहतर है. दर्शकों को सलमान का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा. दोनों फिल्म ‘एक था टाइगर’ (2012), और ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) में साथ काम कर चुके हैं.

 
बता दें कि ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लेह, लद्दाख और मनाली में की गई है. फिल्म में सलमान खान चाइनीज एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले हैं. इस चाइनीज एक्ट्रेस का नाम है झू-झू.
 

Tags

Advertisement