डॉयरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अभिनेता सलमान खान के साथ यह उनकी तीसरी फिल्म है और निर्देशक दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए बेताब हैं. कबीर खान ने मंगलवार को ट्वीट किया कि एकसाथ काम करने का हमारा तीसरा सफर खत्म हुआ..अब मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा.
Our third journey together comes to an end… Now I can't wait To show it to the world @beingsalmankhan #tubelight #eid2017 pic.twitter.com/oTI7Fm6Aiq
— Kabir Khan (@kabirkhankk) February 7, 2017
कबीर खान ने मंगलवार को ट्वीट किया कि एकसाथ काम करने का हमारा तीसरा सफर खत्म हुआ..अब मैं दुनिया को यह फिल्म दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर पा रहा.
It's a Wrap for #Tubelight pic.twitter.com/kj2QjGK1ma
— Kabir Khan (@kabirkhankk) February 6, 2017
फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के मुकाबले इस फिल्म में उनका अभिनय पांच गुना ज्यादा बेहतर है. दर्शकों को सलमान का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलेगा. दोनों फिल्म ‘एक था टाइगर’ (2012), और ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) में साथ काम कर चुके हैं.