न्यूयार्क: बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा फिलहाल विदेश में है लेकिन वह अपने फैंस से हर दिन किसी न किसी वजह से जुड़ी रहती हैं.बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा टाइम निकालकर स्मॉल हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं.
अपनी इस होली डे की फोटो प्रियंका ने फेसबुक पर शेयर किया है. इस फोटो में प्रियंका किसी कयामत से कम नहीं लग रही हैं. ये बात तो किसी से छुपी नहीं है कि प्रियंका किसी भी रोल में फिट बैठती हैं. हमेशा आपने एक्ट्रेस का एयरफोर्ट लुक देखा होगा लेकिन प्रियंका का ये समुद्र के बीच ऐसा लुक आपके दिल के धड़कन को बढ़ा सकता है.
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वो शिप पर समुद्र के बीचो बीच रेस्ट करती नजर आ रही हैं. फोटो में परपल कलर का ड्रेस पहने प्रियंका सन ग्लासेस लगाकर रेस्ट करती नजर आ रही हैं. बीच पर टाइम बिता रहीं प्रियंका.
प्रियंका ने कुछ दिन पहले ही दो और फोटोज पोस्ट किए थे. जिसमें एक फोटो में प्रियंका शिप पर खड़े समुद्र को देखती नजर आ रही थीं वो वहीं दूसरे फोटो में वो बीच के पास बैठीं धूप लेती नजर आ रही थीं.