Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG! लड़कियों को बेड पर इन कपड़ों में देखना चाहते हैं वरुण धवन

OMG! लड़कियों को बेड पर इन कपड़ों में देखना चाहते हैं वरुण धवन

कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में बॉलिवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट धमाल मचाने वाले हैं. उन्होंने करण जौहर के सवालों के जवाब में काफी मस्ती की.

Advertisement
  • February 6, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में बॉलिवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री आलिया भट्ट धमाल मचाने वाले हैं. उन्होंने करण जौहर के सवालों के जवाब में काफी मस्ती की. 
 
शो के दौरान करण जौहर ने वरुण धवन से सवाल पूछा कि उन तीन चीजों के नाम बताओ जो लड़कियों को बेड पर पहनने चाहिए. इस पर धवन ने कहा कि एक ब्रा, एक पेंटी और एक टी-शर्ट. 
 
आलिया ने फिर दिया गलत जवाब
 
 
वहीं, आलिया भट्ट ने एक और बार लोगों को हंसने का मौका दे दिया. करण जौहर ने उनसे तीन खट्टे फलों के नाम पूछे. इस पर आलिया ने जवाब दिया आॅरेंज, संतरा जबकि ये दोनों नाम अंग्रेजी और हिंदी में एक ही फल के हैं. 
 
 
बता दें कि आलिया भट्ट और वरुण धवन जल्द ही ‘बद्रीनाथ की दु​ल्हनिया’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 10 मार्च को रिलीज होने वाली है. इससे पहले ये ​दोनों बॉलिवुड सितारे ‘स्टूडेंट आॅफ द ईयर’ और ‘हमप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्मों में काम कर चुके हैं.
 

Tags

Advertisement