Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • फराह खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सानिया को क्यों कहा सबसे बड़ी झूठी ?

फराह खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सानिया को क्यों कहा सबसे बड़ी झूठी ?

बॉलीवुड डॉयरेक्टर फराह खान अपनी खास दोस्त और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' पर पहुंचीं. इस दौरान दोनों ने अपनी-अपनी लाइफ की कई खास बातें शेयर की. उन्होंने यह बताया कि कैसे उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी. लेकिन सबसे खास सेग्मेंट वह था जब दोनों स्टार से उनके पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया.

Advertisement
  • February 6, 2017 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: बॉलीवुड डॉयरेक्टर फराह खान अपनी खास दोस्त और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ करन जौहर के शो ‘कॉफी विद करन’ पर पहुंचीं. इस दौरान दोनों ने अपनी-अपनी लाइफ की कई खास बातें शेयर की. उन्होंने यह बताया कि कैसे उनकी दोस्ती की शुरुआत हुई थी. लेकिन सबसे खास सेग्मेंट वह था जब दोनों स्टार से उनके पर्सनल लाइफ के बारे में पूछा गया.

करन ने सानिया से पूछा कि उन्होंने किसी बॉलीवुड एक्टर को डेट क्यों नहीं किया तो फराह ने जवाब दिया, “उसने ऐसा किया है.” इसके बाद करन ने याद दिलाने की कोशिश की कि शाहिद कपूर के साथ सानिया के अफेयर की अफवाह उड़ी थी.

फिल्म ‘हसीना’ का पोस्टर रिलीज, दाऊद की बहन की भूमिका निभाएंगी श्रद्धा

जवाब में सानिया ने कहा, “मुझे कुछ याद नहीं.” इस पर फराह जवाब देते हुए कहती हैं ‘करन तुम्हारे सोफे में ऐसा क्या खास है, लोग बैठते ही झूठ बोलना शुरू कर देते हैं. बता दें कि यह पहला मौका है जो सानिया को करण जौहर ने शो पर मेहमान बन के गई है. फराह तो पहले भी शो पर दिख चुकी हैं. करण का शो संडे को स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित किया गया.

Tags

Advertisement