इस वीकेंड से पलट गई बाजी, रईस पर भारी पड़ने लगी काबिल

वाकई से इस वीकेंड से बाजी पलट गई है, कम स्क्रीन्स से शुरूआत करने के वाबजूद काबिल अब रईस पर भारी पड़ने लगी है. लगातार दो दिन दर्शकों ने काबिल को रईस से ज्यादा देखा गया. जबकि रिलीज के पहले ही दिन काबिल और रईस के दर्शकों में आधे का फर्क था. जहां रईस की कमाई 20 करोड़ से ज्यादा हुई थी, काबिल को साढ़े दस करोड़ पर ही सब्र करना पड़ा था. लेकिन दस दिन के बाद बाजी पलट चुकी है.

Advertisement
इस वीकेंड से पलट गई बाजी, रईस पर भारी पड़ने लगी काबिल

Admin

  • February 6, 2017 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: वाकई से इस वीकेंड से बाजी पलट गई है, कम स्क्रीन्स से शुरूआत करने के वाबजूद काबिल अब रईस पर भारी पड़ने लगी है. लगातार दो दिन दर्शकों ने काबिल को रईस से ज्यादा देखा गया. जबकि रिलीज के पहले ही दिन काबिल और रईस के दर्शकों में आधे का फर्क था. जहां रईस की कमाई 20 करोड़ से ज्यादा हुई थी, काबिल को साढ़े दस करोड़ पर ही सब्र करना पड़ा था. लेकिन दस दिन के बाद बाजी पलट चुकी है.
 
जैसे जैसे ऑडियंस फिल्म देखकर बाहर आने लगी, वो माउथ पब्लिसिटी करने लगी. लोग लगातार ये लिखने लगे कि क्यों काबिल रईस से बेहतर मूवी है. यहां तक कि फिल्म रिव्यू करने वालों ने भी काबिल को ज्यादा स्टार दिए. एक बड़े अंग्रेजी अखबार ने रईस को तीन और काबिल को चार स्टार दिए थे, जब उसने ऑडियंस का रिव्यू अपने पेज पर लगाया तो नतीजे और भी चौंकाने वाले थे,
 
ऑडियंस ने काबिल को 4 के बजाय 4.7 स्टार दिए, जबकि रईस को क्रिटिक की तरह ही तीन ही स्टार दिए. इससे जो लोग काबिल देखने के मूड में नहीं थे, इस माउथ पब्लिसिटी की वजह से मूवी को देखने जाने लगे और इसके चलते काबिल और रईस की कलैक्शंस के बीच का फर्क मिटता गया और दस दिन के अंदर काबिल की कमाई रईस की कमाई पर भारी पड़ गई.
 
ग्यारहवें दिन यानी इस वीकेंड के शनिवार को जहां रईस ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की 8.5 करोड़ तो काबिल ने कमाए 9.22 करोड़ रुपए  यानी करीब 75 लाख ज्यादा. जबकि शुक्रवार को ही ये अंतर मुश्किल से बीस लाख का रह गया था, काबिल ने बीस लाख कम कमाए थे.
 
संडे को भी काबिल ने अपनी बढ़त बरकरार रखी, जहां काबिल के हिस्से में आए 11.88 करोड़ तो रईस के मेकर्स ने अभी आंकड़े साझा नहीं किए, लेकिन माना जा रहा है कि वो 8से 9 करोड़ के बीच हैं. ऐसे में काबिल करीब तीन करोड़ की लीड संडे को ले चुकी है. सोमवार को दोनों फिल्में पांच करोड़ से भी नीचे आ जाएंगी, लेकिन इतना तय है कि काबिल अपनी बढ़त बरकरार रखेगी.
 
हालांकि धुंआधार प्रमोशन, विवादों और ज्यादा स्क्रीन्स के चलते रईस पहले दिन से ही काबिल पर भारी पड़ गई थी, पहले दिन ही काबिल के मुकाबले दोगुना कमाया था शाहरुख की मूवी ने. पहले दिन का दस करोड़ का फर्क दूसरे दिन सात से आठ करोड़ रह गया. तीसरे दिन ये फर्क बस चार करोड़ रुपए का ही रह गया तो चौथे दिन ये अंतर बस दो करोड़ का था.
 
पांचवा दिन यानी पहले रईस ने फिर दम दिखाया और फर्क दो करोड़ 75 लाख का हो गया. घटते घटते नवें दिन तक ये फर्क एक करोड़ का आ गया और दसवें दिन बस बीस लाख का. और ग्यारहवें दिन काबिल ने खेल कर दिया, सीधे सीधे 75 लाख की बढ़त ले ली और बारहवें दिन तीन करोड़ की.
 
केवल साठ फीसदी स्क्रीन्स के वाबजूद ये बढ़त चौंकाती है फिर भी शाहरुख शुरू में ही इतनी बढ़त ले चुके हैं कि उसे पीटना मुश्किल है. वो भी तब जब कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर रईस बहुत ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होकर काबिल से आगे निकल चुकी थी. हालांकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी कुल कमाई 12 दिन के बाद रईस की करीब 145 करोड़ थी और काबिल की 118 करोड़.
 
इस तरह दोनों ही मूवीज सुपर हिट हो चुकी हैं, लेकिन काबिल अंडरडॉग साबित हुई. अब देखना ये है कि जिस तरह से पाकिस्तान में काबिल 80 से 90 फीसदी बुकिंग के साथ चल रही है, और बाकी देशों में भी धीरे धीरे बढ़त ले रही है, पाकिस्तान में रईस की रिलीज के बाद भी क्या वर्ल्डवाइड कलेक्शन में वही काबिलियत दिखा पाएगी. 
 
 
 
 
 
 
 

Tags

Advertisement